समारोह में ग्रामीणों ने जिला प्रमुख का किया अभिनंदन
नदबई, 23 जून। क्षेत्र के गांव लुहासा में आयोजित सम्मान समारोह दौरान ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया। इससे पहले ग्राम पंचायत लुहासा व बछामदी में आयोजित समारोह दौरान जिला प्रमुख जगत सिंह का अभिनंदन किया गया। ग्राम पंचायत लुहासा में सरपंच अशोक सिंह के नेतृत्व में पंचायतीराज जनप्रतिनिधी व ग्रामीणों ने माला-साफा व चांदी मुकट पहनाकर जिला प्रमुख जगत सिंह व उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार का अभिनंदन किया। बाद में जिला प्रमुख ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए विकास कार्यो को लेकर ग्रामीणों को गुटबाजी से दूर रहने का संकल्प दिलाया। साथ ही ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने को कहा।
समारोह में जिला प्रमुख ने ग्राम पंचायत लुहासा में विकास कार्यो के लिए करीब 40 लाख रुपए के निर्माण कार्यो की घोषणा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए बजट की कमी नही रहने का आश्वासन दिया। उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार ने भी ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यो को प्राथमिकता देने का संकल्प लेते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने व ग्रामीणों को सहयोग करने के लिए जागरुक किया। बाद में उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह ने विकास कार्यो को लेकर करीब 50 लाख रुपए के निर्माण कार्यो की घोषणा की। समारोह में सौम्या सिंह, हिम्मत सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष सुजान सिंह, पूर्व सरपंच रूपसिंह लुहासा, बहाद्वुर सिंह भौसिंगा भी मौजूद रहे।
P. D. Sharma