ग्रामवासियों ने फूलमाला व साफा भेंट कर जिला कलक्टर का किया अभिवादन

Support us By Sharing

ग्रामवासियों ने फूलमाला व साफा भेंट कर जिला कलक्टर का किया अभिवादन

– ग्राम पंचायत बरसो एवं बहनेरा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित
– जनसमस्याओं के निस्तारण के दिये निर्देश
– पंजीकरण से वंचित पात्र मंहगाई राहत कैम्पों में कराये पंजीकरण

भरतपुर, 03 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत बरसो एवं बहनेरा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने भूमि विवाद, बिजली बिल, रोजगार, एनएफएसए, अतिक्रमण, जनआधार वैरिफिकेशन, पेंशन प्रकरण, सड़क मरम्मत, चम्बल पेयजल, अवैध निर्माण एवं जलभराव सहित विभिन्न जनसमस्यों की सुनवाई करते हुए सम्बंधित विभागों को शीघ्र राहत प्रदान करने के निर्देश दिये। बरसो में जनसुनवाई के दौरान ग्रामवासियों ने फूलमाला व साफा भेंट कर जिला कलक्टर का अभिवादन किया। ग्राम पंचायत बहनेरा के ग्रामवासियों ने आमजन के बीच पहुंचकर समस्या सुनने पर जिला कलक्टर का आभार जताया। जिला कलक्टर ने बरसो क्षेत्र में वर्षा के मौसम में जलभराव की समस्या पर सम्बंधित अधिकारी को जेसीबी की मदद से, मोटर लगाकर एवं मिट्टी डालकर समस्या का निवारण करने को कहा साथ ही चंबल परियोजना से सम्बंधित परिवादों के निवारण के सम्बंध में निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में आमजन को बताते हुए कहा कि मंहगाई राहत कैम्पों में पंजीकरण से वंचित पात्र वर्तमान में संचालित स्थाई मंहगाई राहत कैम्पों में जाकर अपना पंजीकरण करवायें जिससे कि मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना सहित अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वे करवाकर सभी पात्र पेंशनधारियों का सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने बताया कि 5 अगस्त से राजीव गांधी शहरी/ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ किया जा रहा है जिसमें आप सभी अपनी सहभागिता दर्ज करें। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से जिलेभर में 16 शिविरों का आयोजन कर इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत जिले के 95238 पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट फोन का वितरण भी किया जायेगा साथ ही 15 अगस्त 2023 से अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ भी किया जायेगा। इस अवसर पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सम्बंधित विभाग की योजनाओं की जानकारी आमजन को दी साथ ही चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने वर्तमान में तेजी से फैल रहे आई फ्लू पर जानकारी देते हुए इसके कारण एवं बचाव के उपाय भी बताये साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जनसमस्या के त्वरित समाधान के लिए माह के प्रत्येक गुरूवार को क्रमशः ग्राम पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है। उपखण्ड स्तर पर प्रत्येक दूसरे गुरूवार को प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आमजन जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रख सकते हैं जिनके समाधान के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।
अधिकारीगण संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का करें निराकरण
जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारीगण राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें एवं जनसमस्याओं का सजगता व संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ी मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनीफॉर्म योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मिड डे मील, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सहित अन्य योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, सहायक लोक सेवा की सहायक निदेशक सुनीता मीना, सेवर विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
————


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!