महीनों से जला गांव का टांसफार्मर अंधेरा कायम
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर लालापुर तरहार के गिधार गांव में लगा दस केवी का टांसफार्मर महीनों से अधिक हो गया आज तक नहीं बदला जा सका। उपभोक्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि शत प्रतिशत ग्रामीण बिजली कनेक्शन धारी हैं फिर भी महीनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बिजली विभाग के सरकारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर उपभोक्ताओं द्वारा कंप्लेन किया गया पर कोई असर नहीं होता दिख रहा है। ग्रामीणों में इस बात का आक्रोश है कि सरकार ने विद्युत उपभोक्ताओं को सुविधा के लिए बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया पर उस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दीपावली त्यौहार से पहले क्षतिग्रस्त टांसफार्मर को बदलने की पुरजोर मांग की है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।