सतर्कता के चलते भागकर दुकानदारों ने बचाई अपनी जान
नदबई|सब्जी मंडी में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां तीन दुकानों की पीछे की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी। घटना के समय दुकानों में दुकानदार काम कर रहे थे, लेकिन सतर्कता के कारण उन्होंने तुरंत बाहर भागकर अपनी जान बचा ली। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
शनिवार सुबह जब दुकानदार अपनी दिनचर्या के अनुसार दुकानें खोलकर काम कर रहे थे, तभी अचानक पीछे की दीवार गिर गई। दुकानदार भीम बत्रा, गोपू और बबली की दुकानों को इस घटना में नुकसान हुआ है।
दुकानदार भीम बत्रा ने बताया कि, वह अपनी दुकान पर सामान व्यवस्थित कर रहे थे कि अचानक जोरदार आवाज आई और उनकी दुकान की पीछे की दीवार गिर गई। इसके साथ ही गोपू और बबली की दुकानों की दीवारें भी धराशायी हो गईं।
दुकानदार गोपू ने बताया कि जैसे ही दीवार गिरी, उन्होंने बिना देर किए दुकान से बाहर भागकर खुद को सुरक्षित किया। इसी तरह बबली भी तुरंत दुकान छोड़कर बाहर निकल आए। यदि वे समय पर बाहर नहीं आते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई, लेकिन दुकानों को नुकसान हुआ है। समय रहते दुकानदारों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।साथ ही पास बनी अन्नपूर्णा रसोई के कमरों की दीवार को भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई, तो भविष्य में यह दीवार भी गिर सकती है, जिससे गंभीर दुर्घटना हो सकती है।