अघोषित बिजली कटौती के आंख मिचोली से प्रचंड गर्मी में तड़प रहे लोग
प्रयागराज। लगातार दो दिनों से काफी तेज धूप और आसमान में मंडरा रहे काले बादलों के लुका छुपी का खेल बदस्तूर जारी है। कभी आकाश में छाए काले बादलों द्वारा बूंदाबांदी के बाद उमस भरी गर्मी के चलते लोग बेहाल हो रहे हैं। शंकरगढ़ क्षेत्र सहित आस-पास के कई गांवों में बारिश हुई जिससे लोगों को कुछ राहत जरूर मिली किंतु शनिवार व रविवार सुबह कड़ी धूप निकली लेकिन हवा ठप होने और दिनभर आकाश में छाए बादलों के बीच तेज धूप निकलने से उमस बढ़ गई। इससे पूरे दिन चिपचिपाती गर्मी से लोग परेशान रहें। वहीं उमस भरी गर्मी व तेज धूप से लोग काफी बीमार हो रहे हैं। इसे लेकर मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं इस उमस भरी गर्मी के बीच शंकरगढ़ क्षेत्र में लगातार बिजली की ट्रिपिंग के चलते और अघोषित बिजली कटौती की वजह से लोग काफी परेशान रहे। उमस से लोग तिलमिला जा रहे हैं,घरों में लोग जल बिन मछली की तरह तड़फड़ा रहे हैँ। उमस ज्यादा होने की वजह से आम जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल है। उधर बाजारों और गांवों में नालियां जाम होने के कारण कहीं-कहीं जलभराव की समस्या बनी रही। ऐसे मौसम में डॉक्टरों का कहना है कि बारिश की शुरुआत में घरेलू चीजों के रखरखाव, खान-पान वाली चीजों पर साफ-सफाई और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। जिससे मौसमी बीमारियों की चपेट से बचा जा सकता है।
राजदेव द्विवेदी