पर्यटक स्थलों में मौज मस्ती करते देखे गए पर्यटक
नैनीताल|सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास विगत दो दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ने से नैनीताल में मासूमियत छाने लग गई थी। पर आज मौसम सुहावना होने से पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।
यहाँ बता दें लगातार तीन दिन के अवकाश के चलते नैनीताल व उसके आसपास पर्यटकों स्थलों पर जमकर पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है। यहाँ भवाली, कैची धाम, न्याय कारी गोल्ज्यू मंदिर। नैना देवी मंदिर समेत भीमताल आदि क्षेत्रों में पर्यटकों का आना जाना जारी है। यहाँ स्थानीय दुकानदार के चेहरे में भी रोनक लोट आयी है। वही दूसरी ओर घोड़ा चालक, नाव चालक, व टैक्सी चालकों को भी रोजगार मुहैया हो रहा है।
सुबह से ही मौसम सुहावना होने के साथ ही पर्यटकों का भी नोकाविहार करने की होड़ मची हुई है। यहाँ तमाम पर्यटक स्थलों में पर्यटक मौज मस्ती करते हुए देखे गए।