नैनीताल|सरोवर नगरी नैनीताल में अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने से तेज हवाओं व बिजली के साथ ओला वृष्टि व मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
मौसम वैज्ञानिक की सटीक भविष्यवाणी साबित होती नजर आ रही है। आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे जिसके चलते ही देर शाम मुसलाधार बारिश व ओला वृष्टि साथ साथ तेज हवाओं व बिजली की गर्जना होने लग गई। मूसलाधार बारिश के चलते व नैनीताल सरोवर नगरी के अधिकांश नाले बन्द हो जाने से बारिश का पानी सड़कों पर तलया बनकर बह रहा है। जिससे सारी गंदगी झील में जा रही है। मूसलाधार बारिश के चलते बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। मूसलाधार बारिश के चलते जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया वही स्थानीय व पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश पड़ने से ठंड भी महसूस होने लग गई है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने ओला वृष्टि व मूसलाधार बारिश से बचने के लिए इधर उधर शरण ली।