लाखों की लागत से बने बारात विवाह घर में अब तक नहीं बज सकी शहनाई


विवाह बरात घर निर्माण होने से अब तक दबंग के कब्जे में परिवार सहित जमा रखा है डेरा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आम आदमी की जरूरत को देखते हुए बड़ा फैसला किया था कि अब शादी विवाह के लिए गांव के लोगों को मैरिज हाल नहीं बुक करना होगा। करण की सरकार सभी ग्राम पंचायतों में बारात घर बनवाने की मुहीम चालू की थी की गरीबों के लिए यह फैसला काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक भूमि लगभग समाप्त हो गई है। ऐसे में विवाह के समय बारात रोकना एक बड़ी समस्या बन गई है। गांव के समृद्ध लोग मैरिज हॉल बुक कर लेते हैं लेकिन गरीबों को भारी जहमत उठानी पड़ती है। लोग खेत, स्कूल आदि स्थानों पर बारात रोकते हैं। आम आदमी को इस जरूरत को देखते हुए सरकार ने ग्राम पंचायतों में बारात घर बनवाने का फैसला किया था। एक बारात घर बनाने पर लगभग 30 लख रुपए खर्च हुए थे। शासन स्तर पर चल रही तैयारी के बाद जल्द ही इस योजना को क्रियान्वित भी किया गया। यहां तक की प्रस्तावित स्थान पर पहुंचने के लिए आवागमन की भी सुविधा सुनिश्चित की गई थी। योजना के तहत सामुदायिक शौचालय व उजाले की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। बताते चले कि विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत गाढ़ा कटरा मजरा गढ़वा किला में बना विवाह घर बदहाली का शिकार हो गया और गांव के ही दबंग के हाथ में कब्जा हो गया। बारात विवाह घर निर्माण होने से अब तक परिवार सहित कब्जा जमा कर किराना की दुकान खोल लिया। सूत्रों की मानें तो उस बारात घर में दिनभर जुवांड़ियों और शराबियों का जमावड़ा रहता है क्योंकि किराना की दुकान की आड़ में अवैध देसी दारू भी बनाई व बेची जाती है जिससे विवाह घर मयखाना में बदल चुका है।मजे की बात यह है कि आज तक बना विवाह घर शहनाई और मंगल गीत का इंतजार कर रहा है। सरकार के नुमाइंदे लाखों की लागत से विवाह घर का निर्माण कार्य का कोरम पूरा कर सरकारी धन का दुरुपयोग के अलावा कोई भी मिसाल पेश नहीं कर पाए। वही ग्रामीणों का कहना है कि विवाह घर के निर्माण कार्य के समय भारी अनियमितता बरती गई जिससे ग्राम सभा का विवाह घर बदहाली का शिकार होकर अपनी बेबसी पर आंसू बहाने को मजबूर है। इस बाबत जब खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ से बात की गई तो बताया गया कि मामला संज्ञान में नहीं था जांच कर उचित कार्यवाही होगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now