गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वाधान में भारतीय नव-वर्ष (नवसंवत्सर-2082) के आगमन की पूर्व संध्या पर गुलकंदी देवी आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में काव्य-गोष्ठी का आयोजन रखा गया ।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि रूप में शिवरतन गुप्ता सभापति नगर परिषद रहे।
कवि चौखे लाल की सरस सरस्वती वंदना से गोष्ठी आरंभ हुई । कवि व्यग्र पाण्डे ने नवसंवत्सर के स्वागत में अपनी कविता के माध्यम से कुछ इस प्रकार कहा-
खुशियाँ करें नर्तन नव-वर्ष का समय है
भाव भावनाओं के संग हर्ष का समय है
प्रकृति गाये मंगलाचार स्वागत में जिसके
कवियों की लेखनी के उत्कर्ष का समय है
जिसे सभी ने खूब सराहा ।
हनुमान मुक्त ने इस अवसर पर अपने दार्शनिक हाइकुओं से गोष्ठी में नये रंग भरे-
जो मन चाहे, वही जीवन दाता, भाग्य विधाता,
जीवन क्या है, धूप छांव का खेल, भ्रम का जाल,
इस प्रकार साहित्य की एक नयी विधा से सभी को रूबरू कराया ।
अजय विद्रोही ने राजनीति पर कटाक्ष करते हुए अपनी रचना कुछ इस प्रकार पढ़ी-
‘राजनीति की अमरवेल,जनमत के तन पर छाती है
हरी भरी जनता को ये,चूस चूसकर खाती है,

डा. मुकेश असीमित ने नव-वर्ष का चित्रण कुछ इस प्रकार किया- नव प्रभात की किरण सलौनी, लायी नव अनुराग है, मधुर स्वरों में गूंज रही अब, जीवन की नव राग है। भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने अपने उद्बोधन में चैत्र शुक्ल एकम् से जुड़े कई संदर्भों को बताया उन्होंने कहा कि इस दिन को श्रीराम राज्याभिषेक, झूलेलाल प्राकट्य, विक्रम संवत के आरंभ व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार के जन्मदिवस के रूप में भी मनाते हैं। इस अवसर पर भारतीय साहित्य परिषद , गंगापुर सिटी ने पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के जिला अध्यक्ष बनने पर उनका सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दी। सभापति शिवरतन गुप्ता ने भी सभी को भारतीय नव-वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी। गोष्ठी में गोपीनाथ चर्चित, वनबारी श्याम, महादेव गर्ग, कृपाशंकर प्रीतम, शिव अंगारा ने भी अपनी कविता पढ़कर नवसंवत्सर का स्वागत किया । गोष्ठी में दर्जनों श्रोताओं की उपस्थिति रही । काव्य-गोष्ठी का सफल संचालन कवि व्यग्र पाण्डे ने किया।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।