नवसंवत्सर का स्वागत कविताओं से


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वाधान में भारतीय नव-वर्ष (नवसंवत्सर-2082) के आगमन की पूर्व संध्या पर गुलकंदी देवी आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में काव्य-गोष्ठी का आयोजन रखा गया ।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि रूप में शिवरतन गुप्ता सभापति नगर परिषद रहे।
कवि चौखे लाल की सरस सरस्वती वंदना से गोष्ठी आरंभ हुई । कवि व्यग्र पाण्डे ने नवसंवत्सर के स्वागत में अपनी कविता के माध्यम से कुछ इस प्रकार कहा-
खुशियाँ करें नर्तन नव-वर्ष का समय है
भाव भावनाओं के संग हर्ष का समय है
प्रकृति गाये मंगलाचार स्वागत में जिसके
कवियों की लेखनी के उत्कर्ष का समय है
जिसे सभी ने खूब सराहा ।
हनुमान मुक्त ने इस अवसर पर अपने दार्शनिक हाइकुओं से गोष्ठी में नये रंग भरे-
जो मन चाहे, वही जीवन दाता, भाग्य विधाता,
जीवन क्या है, धूप छांव का खेल, भ्रम का जाल,
इस प्रकार साहित्य की एक नयी विधा से सभी को रूबरू कराया ।
अजय विद्रोही ने राजनीति पर कटाक्ष करते हुए अपनी रचना कुछ इस प्रकार पढ़ी-
‘राजनीति की अमरवेल,जनमत के तन पर छाती है
हरी भरी जनता को ये,चूस चूसकर खाती है,

नवसंवत्सर का स्वागत कविताओं से

डा. मुकेश असीमित ने नव-वर्ष का चित्रण कुछ इस प्रकार किया- नव प्रभात की किरण सलौनी, लायी नव अनुराग है, मधुर स्वरों में गूंज रही अब, जीवन की नव राग है। भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने अपने उद्बोधन में चैत्र शुक्ल एकम् से जुड़े कई संदर्भों को बताया उन्होंने कहा कि इस दिन को श्रीराम राज्याभिषेक, झूलेलाल प्राकट्य, विक्रम संवत के आरंभ व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार के जन्मदिवस के रूप में भी मनाते हैं। इस अवसर पर भारतीय साहित्य परिषद , गंगापुर सिटी ने पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के जिला अध्यक्ष बनने पर उनका सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दी। सभापति शिवरतन गुप्ता ने भी सभी को भारतीय नव-वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी। गोष्ठी में गोपीनाथ चर्चित, वनबारी श्याम, महादेव गर्ग, कृपाशंकर प्रीतम, शिव अंगारा ने भी अपनी कविता पढ़कर नवसंवत्सर का स्वागत किया । गोष्ठी में दर्जनों श्रोताओं की उपस्थिति रही । काव्य-गोष्ठी का सफल संचालन कवि व्यग्र पाण्डे ने किया।

यह भी पढ़ें :  मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम’’ के ग्राम स्तरीय आयोजनों का हुआ शुभारम्भ
Vishwkarma Electric

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now