कैलादेवी नवरात्र मेले में तीन महिलाओं की सोने की चेन-मंगलसूत्र तोड़े, महिला आरोपी को पकड़ा
बयाना, 28 अक्टूबर कैला देवी झील का बाड़ा मेले में महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। सदर थाना एसएचओ जयप्रकाश परमार ने बताया कि सेवर निवासी मोनू जाटव ने गत दिनों रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि झील का बाड़ा मेले में उसकी पत्नी निशा और दो अन्य महिलाओं पना (उच्चैन) निवासी सीमा पत्नी यादराम बंजारा और कृष्णा देवी पत्नी वीरेंद्र बंजारा के गले से झपट्टा मारकर तीन महिलाएं सोने की चेन व सोने के मंगलसूत्र काट ले गई हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला चिकसाना थाना के गांव आजाद नगर निवासी गुड्डी उर्फ रोशनी पत्नी कलुआ उर्फ अर्जुन बावरिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला से चोरी की गई सोने की चेन को बरामद के प्रयास किया जा रहा है।