वतन फाउंडेशन टीम ने 68 वी राज्यस्तरीय रोलर क्रीड़ा प्रतियोगिता में आए छात्र छात्राओं को चाय बिस्किट का नाश्ता देकर की सेवा
सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय पर आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय छात्र-छात्रा रोलर स्केटिंग कीड्रा प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम आलनपुर स्थित एक गार्डन में आयोजित किया गया। स्टेट लेबल की इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से करीब आठ सौ छात्र छात्राएं भाग लेने आए है।
यहां आए सभी खिलाड़ियों की वतन फाउंडेशन टीम ने गार्डन में चाय और बिस्किट का अल्पाहार देकर सेवा की।
टीम वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया कि हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर काम करने वाली वतन फाउंडेशन की टीम ने सोमवार को आलनपुर स्थित मैरिज गार्डन में आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय छात्र-छात्रा रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता उदघाटन समारोह में भाग लेने आए हुए राजस्थान के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों के लिए अल्पाहार स्वरूप चाय और बिस्किट देकर सेवा कार्य किया। साथ ही वतन फाउंडेशन टीम की महिला विंग सदस्यों ने प्रतियोगिता में आए छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं को खेलो को खेल के भाव से खेलने और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वतन फाउंडेशन टीम के मुखिया हुसैन आर्मी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, प्रोफेसर रामलाल बैरवा, आसिफ राजा, टीपू सुल्तान, विमल पांडे, मुकेश जैन, मनीष जैन, पत्रकार नरेन्द्र शर्मा, संजय बैरवा, राजेश पहाड़िया एवं महिला विंग की सदस्य रूमानाज, सुनीता मधुकर,मंजू गंगवाल,सुनीता गोमे,सुमन शर्मा सहित टीम के अनेक साथी मौजूद रहें।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।