इन्टेक संस्था द्वारा विरासत व पर्यावरण संरक्षण का कार्य अनुकरणीय: कलक्टर नमित मेहता


पर्यावरण व विरासत संरक्षण संबंधी स्लोगनयुक्त थैलों का किया वितरण

भीलवाडा।  इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज भीलवाड़ा द्वारा स्थानीय मुखर्जी गार्डन में पर्यावरण व विरासत संरक्षण संबंधी स्लोगनयुक्त थैलों का वितरण करते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि इन्टैक संस्था द्वारा विरासत एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। मेहता ने पॉलिथिन का उपयोग न कर कपड़े व जूट के थेलों का उपयोग करने हेतु मौजूद लोगों को जाग्रत करते हुए कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है एवं सभी को पर्यावरण व विरासतों के संरक्षण के प्रति सजग होने की आवश्यकता है। इन्टेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि जिला कलक्टर मेहता ने विद्यासागर सुराणा, दिलीप गोयल, गुमानसिंह पीपाड़ा, अरविन्द पांचाल, राजकुमार बुलिया, संदीप पोरवाल, गोपाल नराणीवाल, सुरेशचन्द्र बलाई, मुकेश अजमेरा, ओम हींगड़, रतनलाल दरगड़, डी डी देराश्री, रामगोपाल अग्रवाल, अब्बास अली बोहरा, अनुग्रह लोहिया सहित अनेक लोगों को ‘पॉलिथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ’, पॉलिथिन हटाओ – विरासत बचाओ’ सहित पर्यावरण संरक्षण से संबंधित स्लोगनयुक्त थैलों का वितरण किया


यह भी पढ़ें :  दहेज नही देने पर विवाहित महिला को मारपीट कर किया प्रताडि़त
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now