मंत्री ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा, किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं मछुआ दुर्घटना बीमा से आच्छादित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का किया वितरण
प्रयागराज।कैबिनेट मंत्री, मत्स्य विभाग, उ0प्र0 डा0 संजय कुमार निषाद की अध्यक्षता में सोमवार को प्रयाग संगीत समिति, साउथ मलाका शाखा में मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन/शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं में चयनित लाभार्थियों को अनुदान वितरण कर अनुदान प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण प्रमाण पत्र तथा मछुआ दुर्घटना बीमा से आच्छादित लाभार्थियों का बीमा प्रमाण पत्र अपने करकमलों से वितरित किया।मंत्री द्वारा कार्यक्रम में आये सम्मानित मत्स्य पालकों एवं मत्स्य गतिविधियों से जुड़े लोगों को धन्यवाद देते हुये मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं से तथा सरकार द्वारा उनके विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। विजयपाल, उप निदेशक मत्स्य, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा विभागीय पोर्टल https://fisheries.up.gov.in पर 15.06.2023 तक आवेदन किये जाने संबंधी प्रक्रिया के बारे में विस्तार में मत्स्य पालकों एवं मत्स्य गतिविधियों से जुड़े लोगों को अवगत कराया गया तथा अधिक-अधिक से आवेदन प्राप्त हों हेतु योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इरफानुल्लाह खान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, प्रयागराज द्वारा विभागीय पोर्टल https://fisheries.up.gov.in पर आवेदन करने से पूर्व वांछित अभिलेखों की उपलब्धता तथा बरती जाने वाली सावधानियों से मत्स्य पालकों एवं मत्स्य गतिविधियों से जुड़े लोगों को अवगत कराया गया तथा लोगों को मत्स्य विभाग की योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु प्रोत्साहित कर अधिक-अधिक से आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उप निदेशक मत्स्य एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य विभाग प्रयागराज द्वारा परियोजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधी वांछित जानकारियों आये हुये लोगों को मौके पर प्रदान की गयीं तथा उसके निवारण हेतु उप निदेशक मत्स्य, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज एवं कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य विभाग, विकास भवन, प्रयागराज से संपर्क करनें हेतु अवगत कराते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।
R. D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.