विश्व की सबसे बड़ी 180 फीट लंबी माला का विश्व रिकॉर्ड कैलाश सोनी के नाम दर्ज हुआ

Support us By Sharing

भीलवाड़ा |राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने विश्व रिकॉर्ड का मेडल पहनाकर सर्टिफिकेट दिया
भीलवाड़ा 10 अगस्त विश्व की सबसे बड़ी ताजा फूलों की माला का विश्व रिकॉर्ड इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस मे राजस्थान जनमंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी के नाम दर्ज हुआ है
राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि राजस्थान सरकार में नवनियुक्त सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक के 6 जनवरी को भीलवाड़ा सर्किट हाउस में आगमन पर विश्व की सबसे लंबी ताजा फूलों की विशालकाय माला 180 फीट लंबी एक सिरे से दूसरे सिरे तक 360 फीट लंबी 31 किलो 550 ग्राम वजनी माला को पहनाकर विश्व रिकॉर्ड लिए दावेदारी की थी और उसके बाद इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस द्वारा विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मेडल दिया गया जो आज सर्किट हाउस मे राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक द्वारा मेडल पहनाकर सर्टिफिकेट प्रदान किया किसी भी राजनेता को पहनाई गई विश्व की सबसे बड़ी माला थी इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक मंच पर साथ थे सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी मौजूद थे
विदित रहे की इससे पूर्व कैलाश सोनी के नाम पर विश्व की सबसे बड़ी रोटी 11.25 x 11.25 फीट 185 किलो वजन का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है, गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे बड़ी रोटी 10 फीट x 10 फीट 145 किलो वजन का रिकॉर्ड बना था उस रिकॉर्ड को तोड़ा गया ओर नया रिकॉर्ड बनाया गया
साथ ही गुजरात के स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास पोईचा में सुप्रसिद्ध विश्व विख्यात स्वामीनारायण मंदिर मे 1008 फीट लंबा तिरंगा पुष्प हार मंदिर के गुंबज को पहनाया था उसके लिए भी विश्व रिकार्ड बनाने के लिए दावा कर रखा है


Support us By Sharing