होगा हाथ में हुनर, दुनिया करेगी कदर


सवाई माधोपुर 20 मई। बढ़ती हुई बेरोजगारी के दौर में यदि बालिकाएं पढ़ाई के साथ साथ हाथ के वाले कौशल भी सीख लें तो वह न केवल स्वयं को बल्कि परिवार और समाज को भी आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बना सकती है। संपर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण के साथ समर्थ और सक्षम भारत के लिए संकल्पित भारत विकास परिषद शाखा मानटाउन द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में वक्ताओं ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए अपने विचार प्रकट किए।
परिषद के सचिव कपिल नामा ने बताया कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनमें कौशल विकसित करने के उद्देश्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीनापुर में दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिससे बालिकाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
शिविर के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र में प्रांतीय महासचिव हेमंत गर्ग द्वारा परिषद् की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। महिला संयोजिका मीना उपाध्याय द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं विकास के लिए की जाने वाली परिषद की गतिविधियों यथा संस्कृति सप्ताह अभिरुचि शिविर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बसाओ आत्मनिर्भर एवं अनीमिया उन्मूलन आदि के बारे में जानकारी दी। अभिरुचि शिविर प्रकल्प प्रभारी बबीता गुप्ता ने बताया कि दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में जीनापुर खैरदा बंबोरी एवं आसपास की चालीस बालिकाओं रजिस्ट्रेशन हुआ है। जिन्हें दक्ष प्रशिक्षक निशा गौतम कीर्ति सुवालका आदि के द्वारा मेहंदी ढोलक ब्यूटी पार्लर डांस आर्ट एंड क्राफ्ट एवं मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शाखा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र दत्त शर्मा ने बालिकाओं को अपने सर्वांगीण विकास के लिए शिविर की महत्ता बताई एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता शाखा गतिविधि संयोजक रामप्रताप सिंह चौहान सम्पर्क कुटुंब प्रबोधन अंजू गोयल चित्रा गर्ग ममता शर्मा दीपिका सिंह चौहान प्रीति गर्ग सुनीता सिंहल सविता पांडे गीता जैलिया एवं विद्यालय प्रभारी नविता गुप्ता उपस्थित थे। शिविर उद्घाटन के पश्चात सभी सदस्यों द्वारा परिंडे भी बांधे गये।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now