सूरौठ। कस्बे में सोमवार की रात्रि को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा में भाग लेकर लौट रहे 30 वर्षीय युवक गौतम जाटव की बिजली के करंट की चपेट आने से मृत्यु हो गई। युवक की मृत्यु होने से कस्बे में मातम छा गया। मंगलवार को गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। जाटव समाज सुधार समिति के पूर्व तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र जाटव ने बताया कि अंबेडकर शोभा यात्रा का समापन होने पर रात्रि 10:00 बजे के करीब सूरौठ कस्बे में बस स्टैंड के पास रहने वाला युवक गौतम जाटव (30) उर्फ माइकल पुत्र पदम जाटव हरे बांस में लगे नीले झंडे को लेकर अपने घर जा रहा था। अंबेडकर आश्रम के पास ही अचानक उसका झंडा 11केवी बिजली लाइन से टच हो गया। निकट में खडे युवक प्रदीप बंसीवाल एवं सत्येंद्र जाटव ने युवक गौतम जाटव को करंट से छुड़ाने का प्रयास किया। मौके पर एकत्रित हुए जाटव समाज के पंच पटेल युवक गौतम को लेकर हिंडौन के राजकीय अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉ जय लाल माली ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक गौतम जाटव पत्थर की मजदूरी का कार्य करता था तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता था। मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। जैसे ही युवक का शव घर आया तो कोहराम मच गया। युवक की मृत्यु से कस्बे में शोक व्याप्त हो गया।