युवाओं को फुले दंपति की विचारधाराओं को अपनाना चाहिए


सवाई माधोपुर 11 अप्रैल। मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर के तत्वाधान में भेरू दरवाजा फूले सर्किल, पर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धां सुमन अर्पित कर उनको याद किया।
सचिव राजेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में ग्रुप के जिलाध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका ने अपने उद्बोधन में कहा कि महान समाज सुधारक महात्मा फुले ने गरीबों एवं पिछड़ों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों ओर जाति प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई और एक समतामुलक समाज की स्थापना का सपना देखा प्रमोद साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले ने वंचित समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा का मूल मंत्र दिया जिससे कमजोर वंचित एवं पिछड़े वर्ग के लोग भी विकास के मुख्य धारासे जुड़कर अपनी सहभागिता निभा सके महात्मा ज्योतिबा राव फुले नेछुआछूत जाति प्रथा पर्दा प्रथा जैसी कुरीतियों के विरुद्ध संगठित एवं शिक्षित समाज की स्थापना की अभिनव पहल की थी। संरक्षक विनोद कुमावत आर्टिस्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा फुले के विचार आज केसामाजिक परिदृश्य में भी प्रासंगिक है उन्होंने जो सिद्धांत समाज में समानता शिक्षा और आत्मसम्मान को लेकर दिए वह नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन के रूप में काम करते हैं कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना और युवाओं को महापुरुषों के विचारधारा से जोड़ना था
उपाध्यक्ष रामवतार पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम समाज से कुरीतियों को दूर करने एवं शिक्षा के अंधियारे को मिटाते हुएएक विकसित एवं समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण करने मैं सहभागितानिभाएं तभी फूल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने फुले दंपति के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि उनका जीवन आज भी समाज और शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा स्रोत है। कार्यक्रम में ग्रुप के संरक्षक कृष्णगोविंद सैनी, रसूल कर्मावत, उपाध्यक्ष रामवतार पाठक, प्रमोद साहू, शंकरलाल सैनी कंपाउंडर, रामबाबू कुमावत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now