युवाओ से नशाखोरी दूर करना और विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे युवा

Support us By Sharing

युवाओ से नशाखोरी दूर करना साथ ही विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे युवा

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 1 नवम्बर। गंगापुर सिटी के युवाओ से नशाखोरी दूर करना साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में शांतिपूर्ण ढंग अधिक से अधिक युवाओ को मतदान करवाने के लिए जागरूक करना रहेगी प्रथम प्राथमिकता:-राजेश यादव (पुलिस अधीक्षक) गंगापुर सिटी

आज स्वामी विवेकानंद युवा मंडल , गंगापुर सिटी द्वारा नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव से भेंट कि।इस दौरान स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के युवा मंडल अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘गंगापुर सिटी का युवा आज नशे कि जद में पूर्णतया घिरा हुआ जिसके कारण आये दिन घरों में लड़ाई – झगड़े , लूटपाट , चोरी इत्यादि घटनाओं में बढ़ोतरी अधिक तेजी से हो रही है।इसे रोकने हेतु प्रशासन व आमजन को मिलकर नवाचार करना चाहिए ताकि वे सभी युवा मुख्य विचारधारा से अवश्य जुड़ सके।इस दौरान सम्माननिय जिला पुलिस अधीक्षक जी का माल्यार्पण कर व स्वामी विवेकानंद जी कि प्रतिमा भेंटकर उनका गंगापुर सिटी कि पावन धरा पर स्वागत व सत्कार किया।इसी क्रम में पुलिस अधिक्षक राजेश यादव ने सभी युवाओ को आश्वस्त करते हुए कहा कि ‘गंगापुर सिटी को जिस प्रकार नशे ने अपने काबू में किया हुआ है उसे लेकर योजनाएं बन चुकी तथा सभी थानाधिकारियों को नशे का धंधा करने वाले लोगो को चिन्हित कर के उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए जा चुके है।इस मामले में पुलिस विभाग No Tolerance नीति पर कार्यवाही कर रहा है।इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने इस बारे होने जा रहे विधानसभा चुनावों में सभी युवाओ से मतदान सूची में अपना नाम अधिक से अधिक संख्या में दर्ज करवाने हेतु आग्रह भी किया।इस दौरान स्वागत सत्कार करने वालो में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा , बन्दरिया बालाजी के महंत गौरव पंडा , अर्पित चतुर्वेदी , रोहित राजपूत , यश मंगल समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *