शाहपुरा में मोबाइल शोरूम से चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, एक नाबालिग निरूद्व

Support us By Sharing

शाहपुरा में मोबाइल शोरूम से चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, एक नाबालिग निरूद्व

शाहपुरा पुलिस ने जिला मुख्यालय पर 6 दिन पूर्व मोबाइल शोरूम से हुई चोरी का राजफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध कराया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुछ मोबाइल व सामान बरामद किया है। शाहपुरा में आदित्य मोबाइल पर 11 सितंबर को चोरी की वारदात को इन आरोपियों ने अंजाम दिया था। उल्लेखनीय है कि करीब डेढ लाख कीमत के मोबाइल व कुछ नकदी ओर केमरा चोरी हुआ था।
शाहपुरा पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि शाहपुरा में 11 सितंबर को दलीचंद पुत्र देवकिशन गुर्जर निवासी सरदारपुरा ने पुलिस को इस आशय की रिपोर्ट दी थी कि विगत रात्रि में उसके मोबाइल शोरूम आदित्य मोबाइल से जंगला को तोड़कर अज्ञात चोरों ने मोबाइल वीडियो ग्राफी का कैमरा व नगदी चुरा ली।
नकबजनी की इस घटना को लेकर शाहपुरा व्यापार मंडल की ओर से भी अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल व मोबाइल एसोसियेशन के अध्यक्ष शांतिलाल मामोड़िया की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर चोरी गए मोबाइलों का साइबर तकनीक से पता लगाकर आज इस मामले में दो आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी विनोद पुत्र बादाम मीणा तथा दीपू पुत्र लक्ष्मण मीणा दोनों शाहपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हीं के सहयोगी के रूप में एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया है। इनके कब्जे से पुलिस द्वारा कुल 9 मोबाइल, एक कैनन कंपनी का कैमरा बरामद कर लिया गया है। अन्य सामान व नगदी बरामद की जानी शेष है।
इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में गठित की गई पुलिस टीम में शाहपुरा थाना प्रभारी सीआई कल्पना राठौड, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल राधेश्याम, राम प्रसाद, मुकेश के अलावा हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और साइबर सेल प्रभारी हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल रहे। शाहपुरा थाना पुलिस इन दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि कुछ अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी कोई सुराग मिल सकता है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *