कुशलगढ़ में दिनदहाड़े सूने मकान में चोरी की वारदात


कुशलगढ़|बीएसएनल ऑफिस के पास स्थित एक मकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। यह घटना सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे के बीच में हुई हे। जब घर के मालिक अहमद रजा खान पठान और उनकी पत्नी दोनों शिक्षा विभाग में टीचर हैं। अहमद रजा खान पठान ने बताया कि वह सुबह करीब 9:30 बजे अपने घर से बाहर गए थे और स्कूल की ओर रुख किया था। घर का दरवाजा बंद था बाहर से ताला लगा हुआ था और घर में कोई भी नहीं था। इसे देखकर चोरों ने मौका देखकर चोरी करने की योजना बनाई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पूरे घर की तलाशी ली। अलमारी में रखा सामान सब इधर उधर कर दिया कुछ नहीं मिला।दूसरे कमरे में चोरी के दौरान चोरों को दो मोबाइल फोन मिले। लेकिन घर में कोई कीमती सामान न मिलने के कारण बड़ी हानि से बचा। चोरों ने घर में छानबीन करते हुए अन्य वस्तुओं को छुआ। लेकिन अधिकतर सामान सुरक्षित रहा। ये घटना जो हुई हे वो सूरत बस स्टैंड के पास हे। पूरे दिन लोगों का आवागमन होता रहता हैं। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now