बौंली, बामनवास। नगर पालिका एवं उपखंड मुख्यालय बौंली नगर से बुधवार को दोपहर करीब दो-तीन बजे गोविंद देव जी के मंदिर से एक चोर दिनदहाड़े मंदिर में घुसकर दो चांदी के छत्र चुरा ले गया। चोर को भगवान के शयन करते समय भगवान के मंदिर में घुसकर कुछ देरी बाद वापस निकालने पर महिलाओं ने चोर को पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन चोर भाग निकला। सूचना पाकर बौंली पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना का मौका मुआईना किया। बौंली थाने के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि गोविंद देव जी के मंदिर से दो चांदी के छत्र चोरी होने का मामला सतनारायण सैन दर्ज कराया है पुलिस हुलिए के आधार पर चोरी करने वाले चोर को तलाश कर तुरंत पकड़ने का प्रयास कर रही है।