रीको एरिया में बढ़ रही चोरी की वारदातें


दिनदहाड़े फैक्ट्री का ताला तोड़ कर कट आउट-कॉपर वायर चुराए

बयाना|कस्बे के रीको एरिया में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। 15 दिन के अंदर ही अब फिर एक फैक्ट्री परिसर से दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। कस्बे के बजरिया निवासी लक्ष्मण गोयल ने बताया कि उनकी रीको एरिया में गौरव सीमेंट प्रोडक्ट के नाम से फैक्ट्री है। बुधवार को दोपहर 2 से 4 बजे के बीच चोर फैक्ट्री परिसर में घुस गए। चोरों ने मशीन के पैनल रूम का ताला तोड़ दिया। पैनल रूम से चोर मशीन के कट आउट और कॉपर वायर का बंडल चोरी कर ले गए। बता दें कि पूर्व में भी चोर मोटर बाइंडिंग की दुकान और स्टोन कटिंग यूनिट में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
टाउन चौकी इंचार्ज निर्भय सिंह ने बताया कि घटना की फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर ऐसा है तो मामले का पता लगाया जाएगा।


यह भी पढ़ें :  आचार्य सुंदर सागर जी महाराज के मंगल प्रवेश पर पौधे वितरण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now