रात्रि में खेतों से मोटरपम्प चोरी और सोलर सेट में तोड़फोड़ 

Support us By Sharing

थाना भी 30 किमी दूरी पर रिपोर्ट कैसे दर्ज कराए, बिट प्रभारी कौन ये भी पता नही ग्रामीणों को

भीलवाड़ा पेसवानी, रायला थाना शाहपुरा जिले में जाने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों को गुलाबपुरा व शम्भूगढ़ थाना में जोड़ें देने से चोरियां लगातार बढ़ रही है , जिससे आमजन में भय बना हुआ , बीती रात को बागा का खेड़ा गांव में रविवार रात्रि को नंदलाल कुमावत के खेत से चोरों ने सौर ऊर्जा की लगी प्लेटों को तोड़फोड़ की व कुआं में लगी पम्पसेट मोटर को निकाल कर ले गए , वहां पर लगे मोटर स्टाटर और पानी के इंजन को तोड़ दिया । साथ ही वहां पर लगी मोटर की केबल को भी काट कर ले गए , इस तरह की चोरियां पहले भी गांवो मे दो तीन कुएं से सोलर पैनल व केबल चोर ले गए थे ओर सिक्स लाइन से बागा का खेड़ा सड़क रोड पर निजी कालोनी की सारी केबल व कुएं पर सप्लाई वाली 11 हजार लाइन के 25 वे 30 पोल से तार चालु लाइन में काट कर ले गए , जिसकी सुचना गुलाबपुरा थाने में दी गई थी , आज दिन तक इन चोरों के खिलाफ कार्रवाई नही हुई ओर लगातार चोरिया बढ़ रही है इसीलिए चोरों का होंसला बुलंद हो रहा है लगातार चोरी होने से किसान परेशान हो चुके हैं ।
चोरी होने के बाद भी किसान रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये 30 किमी दूरी तय कर रिपोर्ट दर्ज कराने से भी कोई फायदा नही दिख रहा है ।


Support us By Sharing