आठ दिन बाद भी नही हुआ चोरी का खुलासा, ग्रामीणों ने दी धरने की चेतावनी


कबई में पांच मकानों से चोरी का मामला, पुलिस अधिकारियों पर औपचारिकता का आरोप

नदबई, 10 दिसम्बर।नदबई क्षेत्र के गांव कबई में एक साथ पांच मकानों से ढेड लाख नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषण चोरी होने के मामलें में आठ दिन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नही होने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने नदबई पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए जमकर नाराजगी जताई। वही, पीडित लोगों ने थाना परिसर में धरने की चेतावनी दी। हालंाकि, बाद में थाना प्रभारी दौलत साहू ने ग्रामीणों से समझाइस करते हुए दो दिवस में आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की बारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने नदबई क्षेत्र के गांव कबई में पांच मकानों से करीब डेढ़ लाख नकदी सहित ६० तौला सोने के आभूषण चोरी की बारदात को अंजाम दिया। पांच जगह चोरी की बारदात होने पर नदबई विधायक जगत सिंह ने भी नदबई पुलिस पर सवालिया निशान लगाते हुए नाराजगी जताई तो पीडित हुकम सिंह ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी। बाद में जिला पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी टीम गठित की। लेकिन, सात दिन बाद भी पुलिस को अज्ञात बदमाशों का सुराग नही लग सका।जिसके चलते पीडित व ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों पर महज आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। वही, पीडित लोगों ने पुलिस प्रशासन से प्रभावी कार्रवाई करते हुए शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार कर धरना प्रदर्शन करने को कहा। बाद में थाना प्रभारी दौलत साहू के दो दिवस में आरोपी गिरफ्तार कर मामलें का खुलासा करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now