शंकरगढ़ क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियां चोरियों का नहीं हो रहा खुलासा सो रही पुलिस जग रहे चोर
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना क्षेत्र शंकरगढ़ के आसपास के गांव में सर्दी का मौसम बढ़ते हुए चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। देखा जाए तो पुलिस का डर भी चोरों को नहीं सता रहा। जिसके चलते आए दिन क्षेत्र में चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि शंकरगढ़ थाना की पुलिस की निष्क्रियता की वजह से आए दिन चोरी जैसी घटनाओं का अंजाम होना आम बात हो गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि शंकरगढ़ पुलिस को सर्दी के मौसम में रात में समय-समय पर गस्त करने की जरूरत है। लेकिन इस समय देखा जाए तो शंकरगढ़ पुलिस भी गस्त करने में पीछे हांथ खींच रही है।जिसकी वजह से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।अगर गौर किया जाए तो पीपीजीसीएल से लेकर के शिवराजपुर के बीच पिछले दो-चार महीना में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है लेकिन पुलिस के द्वारा एक भी चोरी की घटना का खुलासा अब तक नहीं किया गया।बात किया जाए तो शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के कार्य शैली से क्षेत्र की जनता संतुष्ट नजर आ रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से सर्दी के मौसम आते ही चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी होने की वजह से एक बार फिर थाना अध्यक्ष के कार्यशैली पर लोगों को प्रश्न चिन्ह लगाना जायज हो गया है। क्योंकि कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही की वजह से कुछ ही महीना के अंदर कपारी पेट्रोल पंप के पास कपसो अतरी चौराहा के पास सीताराम यादव के ट्रक का बैटरी चोरी हो गई वहीं प्रयाग ढाबा के आसपास खड़ी होने वाली 3-4 हाईवे ट्रक की भी बैटरियां चोरी हो चुकी हैं मजे की बात तो यह है कि स्थानीय थाना से चंद किलोमीटर की दूरी पर शिवराजपुर बाजार से प्रभा पान की दुकान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया वही स्थानीय ट्रैक्टर से बैटरी खोल ली गई लेकिन आज तक किसी भी चोरी के मामले का खुलासा नहीं हो सका।जिसके वजह से चोरों को हौसले इस कदर बढ़ गए कि पत्रकार आवास के बाहर खड़े ट्रैक्टर की बैटरी को चोरों ने बीती रात को गायब कर दिया। अगर समय रहते पुलिस के द्वारा चोरी जैसे घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले ठंडी के मौसम में चोरों के द्वारा बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है।