आए दिन राहगीर हो रहे दुर्घटना के शिकार चलना हुआ दुश्वार जिम्मेदार मौन
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर स्थित जेके सीमेंट प्लांट के सामने भारी वाहनों ने इस कदर सड़क के पटरियों के दोनों किनारे आड़े तिरछे गाड़ियों को खड़ा कर कब्जा कर रखा है मानों सड़क उन्ही के नाम पर रजिस्टर्ड है। लगभग तीन किलोमीटर तक सीमेंट प्लांट में जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते भारी वाहनों की कतारें तस्वीरों में देखी जा सकती हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान तो प्रतिदिन हो रहा है, लेकिन सड़क किनारे खड़े ट्रक व बड़े वाहनों की सुध न तो प्रशासन ले रहा है और न ही पुलिस विभाग। हालात ये हैं कि बांदा चित्रकूट प्रयागराज हाईवे पर 24 घंटे सड़क किनारे एक नहीं बल्कि दर्जनो ट्रक और अन्य बड़े वाहन लाइनों में खड़े नजर आते हैं। सड़क किनारे खड़े इन वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं, लेकिन फिर भी इन्हें सड़कों पर खड़े होने से रोका नहीं जा रहा है। क्षेत्र के लोगों के अलावा किसान नेताओं ने भी कई बार इस संदर्भ में शासन प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री के ट्विटर तक पर शिकायत कर चुके हैं, फिर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जे के सीमेंट प्लांट के सामने रोड पर तो ज्यादातर ट्रक व बड़े वाहन चालकों ने रोड पर कब्जा जमाया हुआ है। पैदल चलने वाले लोगों को सड़काें पर खडे़ इन वाहनों के कारण कुछ नजर नहीं आता है, जिससे तेजी से आने वाले वाहनों से लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। हर महीने इन वाहनों के कारण काफी दुर्घटनाएं होती हैं। हर महीने इनके कारण दुर्घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। अभी हाल ही मे सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पैदल जा रहे 2 लोग दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। रोड के किनारे खड़े भारी वाहनों के कारण कुछ दिखाई नहीं देता है। रात के समय इन वाहनों से अधिक खतरा हो जाता है। यह तो सिर्फ एक चुनिंदा उदाहरण है न जाने कितने राहगीर काल के गाल में समा चुके हैं। मगर जेके सीमेंट प्लांट ने अभी तक पार्किंग स्थल का निर्माण नहीं करवाया जिससे आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही है आखिर कौन है इसका जिम्मेदार पूछती है क्षेत्र की जनता। इस बाबत जब कंपनी के जिम्मेदारों से दूरभाष पर जानकारी लेने की कोशिश की जाती है तो फोन रिसीव नहीं होता।
2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।