विशाल विप्र महिला सम्मेलन को लेकर भरी हुंकार


विशाल विप्र महिला सम्मेलन को लेकर भरी हुंकार, मंदारेश्वर में हुई मैराथन बैठक

बांसवाड़ा,अरुण जोशी ब्यूरो चीफ : विप्र फाउंडेशन बाँसवाड़ा की मैराथन बैठक दत्त मंदारेश्वर मंदिर में स्थित अखण्ड अन्न क्षेत्र में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगेश जोशी, मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, विशिष्ठ अतिथि महिला जिला अध्यक्ष कीर्ति आचार्य,
प्रदेश सचिव ललित जोशी, कांति लाल पण्ड्या, महिला महामंत्री बरखा जोशी, नगर अध्यक्ष इश्वरदास वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष हरीश पण्ड्या, जिला महामंत्री जनक भट्ट एवं भावना उपाध्याय थे। बैठक में बाँसवाड़ा संभाग का विशाल महिला सम्मेलन 24 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा इसमें बाँसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ की पांच हज़ार महिलाएं सम्मिलित होंगी। इस महिला सम्मेलन में संभाग स्तरीय विप्र महिला खेल कूद एवं साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महिला अध्यक्ष कीर्ति आचार्य ने स्वागत भाषण में महिलाओं को विप्र समाज की उप जातियों से ऊपर उठाने का आह्वान किया और समाज स्तर पर इस सम्मेलन और खेल कूद प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने का कहा। बैठक में मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि खेल और सम्मेलन के मध्य से महिलाओं आपस मे मिलने का अवसर मिलेगा जिससे सामाजिक समरसता और सद्भाव स्वतः उत्पन्न होगा। जिला अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महिला सम्मेलन और खेल कूद प्रतियोगिता अपने आप मे एक अभिनव पहल है जिसके माध्यम से महिलाओं में स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी आएगी। बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य इंदिरा पण्ड्या परतापुर, रेणुबाला भट्ट,शशि जोशी गनोड़ा,कृपाली भट्ट पुनाली, रीना मेहता ने विचार व्यक्त किए। लगभग तीन घण्टे चली बैठक में जुगल किशोर जोशी, जिला प्रवक्ता अमित भट्ट, कैलाश जोशी, प्रदेश सचिव ललित कुमार जोशी, ललित उपाध्याय, अनंत जोशी, भूदेव भट्ट, शरद त्रिवेदी ने भी कार्यक्रम को भव्य बनाने विचार रखे। जिला महामंत्री एवं खेल प्रभारी विनोद पानेरी ने बताया कि खेलों में सितोलिया, रस्साकशी, 50 मीटर व 100 मीटर दौड़, गोला फेंक, तश्तरी फेंक, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, निम्बू दौड़ तथा साहित्यिक में भगवान परशुराम का जीवन परिचय व उनके लोक कल्याणकारी कार्य विषय पर निबंध एवं परशुराम कुण्ड अरुणाचल प्रदेश पर चित्रकला प्रतियोगिता होगी। सांस्कृतिक में समूहगान व समूहनृत्य होगा। प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रत्येक सम्भागी को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रथम व द्वितीय रहने वाली टीमों व एकल विजेताओं को पारितोषिक भी दिया जाएगा। इस मौके पर शारीरिक शिक्षकों में शरद ठाकुर, प्रियेश मेहता, सुरेश त्रिवेदी, नरेश उपाध्याय, हेमंत त्रिवेदी, विजय द्विवेदी, कल्पेश दवे, परमेश्वर पाठक, राकेश जोशी, विमल व्यास ने आयोजन के स्वरूप पर जानकारी दी। बैठक का समापन स्नेह भोज के साथ हुआ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now