देश के लिए जीने की आवश्यकता है मरने की नहीं कटारा


बड़ोदिया| विद्या भारती जनजाति समिति राजस्थान द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंति पर घोटिया आम्बा से बड़ोदिया तक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली घोटिया आम्बा से विभिन्न गाँवो से होती हुई बड़ोदिया नगर में अम्बेडकर, डूंगरी बस्ती, चोखला रोड, सरदार पटेल चौराहा से मुख्य बाजार होती हुई विद्या निकेतन में समापन हुआ। समापन के अवसर सर्व प्रथम अतिथि द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। समापन अवसर पर अध्यक्ष धर्माचार्य डॉ.विकास महाराज, मुख्य वक्ता गौतम कटारा विभाग महा विद्यालय विधार्थी प्रमुख व विशिष्ट अतिथि कल्पेश कुमार सह सचिव जनजाति समिति राजस्थान रहे। मुख्य वक्ता ने कार्यकर्त्ता को सम्बोधित करते हुए कँहा जिस प्रकार से भगवान बिरसा मुंडा ने सनातन संस्कृति के लिए मात्र 25 वर्ष की आयु में ही अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कँहा की आज समाज, देश व धर्म के मरने की जरुरत नहीं समाज के लिए जीने की जरुरत है। जो समाज व देश के लिए जीता है वही समय आने पर मरता भी है। अध्यक्षयी आशीर्वचन में धर्माचार्य डॉ.विकास महाराज ने कहा कि आज सनातन संस्कृति की रक्षा करने में हमारी संख्या कम हो सकती है पर हमारे साथ धर्म होने से विजय निश्चित है क्योंकि धर्म के साथ श्री भगवान व उनके साथ विजय रहती है। अतिथि का स्वागत विभाग भजन मंडली प्रमुख भावजी भाई व जिला भजन मंडली प्रमुख लक्ष्मण महाराज ने किया। अतिथि परिचय जिला प्रवासी जयंतीलाल ने संचालन जिला प्रवासी रामालाल ने किया।

यह भी पढ़ें :  Kaman : अशोक बने सैनी समाज कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now