वरिष्ठ जनों का सम्मान करो एवं उनके मार्गदर्शन को समाज में महत्व देने की आवश्यकता-संरक्षक नरेशचंद्र त्रिवेदी


कुशलगढ| सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज चौखरा तलवाड़ा प्रवीण शुक्ला महासचिव ने बताया कि बांसवाड़ा जिले के तलवाड़ा कस्बे में मंगलवार को विश्व वरिष्ठ जन दिवस के अवसर पर श्री सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज चौखरा तलवाड़ा द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ वृद्ध जनों नवासी(89) वर्षीय वासुदेव त्रिवेदी इकाई -तलवाड़ा एवं अस्सी (80 )वर्षीय फूल शंकर मेहता,इकाई -देवलिया का उपरणा एवं शॉल ओढ़ाकर कर सम्मान किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित समाज जनों का शब्द सुमन द्वारा स्वागत करते हुए चौखरा अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी ने वरिष्ठ जन दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में उम्र दराज एवं अनुभवी वृद्ध जनों का आदर करने की जरूरत है। इस अवसर पर संरक्षक नरेशचंद्र त्रिवेदी ने वरिष्ठ जनों का सम्मान करने एवं उनके मार्गदर्शन को समाज में महत्व देने की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही सम्मानित वृद्ध जनों को वरिष्ठ जन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं चिरायु जीवन की मंगल कामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर तलवाड़ा इकाई अध्यक्ष दिनेश चंद्र त्रिवेदी, वरिष्ठ सदस्य दिनेश चंद्र व्यास भुवनेश चंद्र त्रिवेदी सुरेशचंद्र त्रिवेदी राजेंद्र शुक्ला सुनील व्यास देवलिया इकाई अध्यक्ष भगवती लाल अशोक रमनलाल मेहता गोमती शंकर जानी बृजभूषण शुक्ला कमलेश जानी सहित अनेक समाजजन उपस्थित हुए। सम्मानित वरिष्ठ जन के परिजनों ने चौखरा अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के प्रति आभार ज्ञापित किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now