सियापुर स्कूल के बाउंड्री के पास में कचरे का ढेर पड़ा हुआ है

Support us By Sharing

बांसवाडा।अरुण जोशी। सियापुर स्कूल के पास में कचरा के कूड़ा होने के कारण बच्चों को भारी समस्या हो रही है बच्चे वहां पर खाना कैसे खाते होंगे इतनी बदबू आती है जबकि अभिभावक के नाते से प्रार्थना पत्र भी दिया है तब भी वह वह कचरा नहीं उठा रहे हैं सचिन का कहना है कि आपको जो भी करना वह कर लो कचरा हम अभी नहीं उठा पाएंगे जबकि दिनांक 3 6 2024 को प्रार्थना पत्र दिया था अभिभावक मानसिंह ने उसके बावजूद भी कचरा ढेर नहीं उठा रहे हैं प्रार्थना पत्र सरपंच विठलसिह सचिन गटुलाल प्रधान बलवीर रावत जबकि प्रधान जी से बात हुई तो प्रधान जी ने कहा कि मैं कहीं बार उनको फोन करके बताया है पर वह नहीं कर पा रहे हैं मैंने उनको बार-बार कॉल करके बोलना भी है अभिभावक मानसिंह ने आज बात की सचिव साहब क्या हुआ अभी तक आपने कचरा नहीं उठाया है तो सचिन ने कहा कि अभी मेरे पास समय नहीं है यह काम हम नहीं कर सकते हैं सचिन का कहना हुआ है कि अगर आपको इतना ही जल्दी है तो आप उठा लो अभिभावक ने बताया कि सर पिछली बार किसी जानवर के काटने से मेरी बच्ची के हाथ पैर सूजन भी आ चुकी तो और हस्पताल में दवाई भी करवाई थी अगर मैं ग्राम पंचायत का में नहीं हु जो कि बच्चों में आज भारी समस्या हो रही है बच्चों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो भी सकता है किसी जानवर ने काट लिया तो पंचायत का तो कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है अभिभावक अगर बच्चों को कुछ भी हो गया तो उसके जवाबदारी किसकी रहेगी स्कूल की या पंचायत की। ये जानकारी मानसिंह पटेल ने दी।


Support us By Sharing