पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से हादसे की आशंका।

Support us By Sharing

जिला एवं पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते

अमरेश्वर महादेव के कुंड में कूद कूद कर नहा रहे है लोग, हादसे को दे रहे है आमंत्रण

सवाई माधोपुर 10 अगस्त |जिला मुख्यालय पर बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही यहां सेकडो की संख्या में लोग पिकनिक करने पर्यटक स्थलों पर पहुंचना शुरू हो जाते हे। शनिवार को भी कई पर्यटक स्थलों पर हजारों की संख्या में लोग पिकनिक करने मोज मस्ती करते अजर आए। ऐसा ही नजारा रणथंभौर रोड स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर पर देखने को मिला जहा लोग अमरेश्वर महादेव मंदिर के पानी के कुंडो में बेपरवाह होकर कूद कूद कर नहाने का लुप्त उठा रहे थे।आपको बता दे अमरेश्वर महादेव मंदिर के कुंड में नहाने के चलते कई हादसे हो चुके हे और कई लोगो की मृत्यु हो चुकी है जिसके बाद से कुंड के पास जिला प्रशासन की ओर से एक सूचना बोर्ड भी लगाया गया और वहा आरएसी के जवान भी बारिश के समय तैनात किए जाते थे। लेकिन इस बार आरएसी या पुलिस की तैनाती नही होने के कारण लोग बेपरवाह होकर कुंडो में कूद कूद कर नहा रहे है गंभीर हादसे को आमंत्रण दे रहे है।

ये पहला अवसर है जब जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी पर्यटन स्थल खास कर अमरेश्वर कुंड पर जहा हर वर्ष बारिश के मोसम में कई लोग जो पिकनिक मनाने आते है मौत का शिकार हो जाते हैं को देखते हुए यहां आने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा के कोई इंतजामना नही किए ना ही कोई पुलिस , व आर ए सी के जवान तैनात किए जिससे किसी होने वाले हादसे को रोका जा सके।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!