करवा चौथ को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक शंकरगढ़ बाजार में जाम के झाम से जूझते लोग


करवा चौथ को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक शंकरगढ़ बाजार में जाम के झाम से जूझते लोग

प्रयागराज। सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे अधिक महत्व रखने वाले पर्व करवा चौथ की रौनक बाजार में दिखाई देने लगी है। क्षेत्र के प्रमुख बाजारों जसरा ,बारा, लोहगरा, शंकरगढ़, शिवराजपुर, लालापुर आदि स्थानों पर जहां महिलाएं बाजार में करवा के साथ ही पूजा कलेंडर व चलनी को खरीदते हुए देखी गई। इतना ही नहीं जेवर व कपड़ों की दुकानों पर भी महिला खरीदारों की भीड़ दिखाई दे रही है। ऐसे में बाजार की रौनक अलग ही दिख रही है। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सुहागिन महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला पर्व करवा चौथ इस बार एक नवंबर बुधवार को मनाया जाएगा। इस पर्व पर सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा और पति की दीर्घायु के लिए प्रार्थना करेंगी।इस व्रत के मौके पर सभी सुहागिन महिलाएं सुबह से शाम तक निर्जला व्रत रखकर सुहाग की सलामती की कामना करती हैं। शाम को सोलह श्रृंगार कर महिलाएं चांद निकलने का इंतजार करती हैं। जहां चांद निकलने के बाद विधि-विधान से पूजन करती हैं, जिसके बाद चलनी में चांद के साथ पति के चेहरे का दीदार करके अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत को पूरा करती है। जहां एक ओर बाजारों में करवा चौथ की खरीदारी में महिलाओं का हुजूम उमड़ा हुआ है वही नगर पंचायत शंकरगढ़ बाजार में दुकानदारों द्वारा पटरियों को अवैध रूप से कब्जा कर दुकान लगाने से आवाजाही में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा भी नहीं की सिर्फ करवा चौथ व्रत के समय में ही पटरियों को कब्जा किया गया है बल्कि अन्य दिनों में भी दुकानदारों द्वारा पटरियों पर कब्जे को देखा जा सकता है। जिससे प्रतिदिन नोंक- झोंक दुकानदारों और ग्राहकों में बना रहता है।हाला कि जिम्मेदार अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों से पटरियोंको खाली करवाने के लिए इच्छा शक्ति तो दिखाई लेकिन व्यापारियों के हठकर्मी के आगे बौने साबित हुए।जिससे बाजार में आए दिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है और विवादों की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है। अगर समय रहते विकास विभाग ने अतिक्रमणकारियों पर लगाम नहीं लगाई तो आने वाले दिनों में शंकरगढ़ बाजार की भयावह स्थिति देखने को मिल सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now