सपा कांग्रेस के दिलों में दलितों के लिए कोई स्थान नहीं आरक्षण खत्म होने का फैला रहे झूठे प्रोपेगेंडा-विजयलक्ष्मी गौतम

Support us By Sharing

बाबासाहेब के मूर्तियों को तोड़ने वाले बाहूबली गुंडे संविधान कि दे रहे झूठी दुहाई-विजय लक्ष्मी गौतम

प्रयागराज। नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार जो बाबासाहेब आंबेडकर की परिकल्पना थी ग़रीब शोषित वंचित दलित व गांव का विकास करना वह भाजपा सरकार पूरा कर रही है। जिसके लिए हमारे बाबा साहब ने संविधान लिखा था,लेकिन देश में इतने साल राज करनें वाले सरकारों ने इन दलितों गरीबों पर ध्यान नहीं दिया इनके साथ छलावा करने का कार्य किया। भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अम्बेडकर साहब के परिकल्पना को साकार कर रहीं हैं। आपके लिए सरकार निरंतर सोच रहीं हैं कैसे आत्मनिर्भर और स्वाबलंबी बनाता जाय। इसके पहले गरीब लोगों को पूंछने वाला कोई नहीं था। जब चुनाव आता है तो विपक्षी सपा कांग्रेस कहते हैं संविधान ख़तरे में है। जब ये सरकार में थे प्रमोशन में आरक्षण था तो आते ही सबसे पहले अनूसूचित जाति का आरक्षण खत्म कर दिया जो एक्सईएन थें वों जेई हो गए। जो अनूसूचित वर्ग के लोग थे उनका ग्रेंड नीचे करनें का कार्य पूर्ववर्ती सरकारों ने किया। तब उनके दिल में क्या बीती होगी,तब इनकों संविधान ख़तरे में नहीं दिखा। तब दलित याद नहीं आए उत्तर प्रदेश के कोने कोने में बाबासाहेब के मूर्तियों को तोड़ने वाले बाहूबली गुंडे लोग आज संविधान की बात करते हैं एक दलित महिला मायावती का कपड़े फाड़ने वाले आज कहते हैं संविधान ख़तरे में है हे दलित भाइयों बहनों इनको भूलने की जरूरत नहीं है दलितों का सबसे ज्यादा नुक्सान किसी ने किया तो यही सपा कांग्रेस ने किया है। सपा कांग्रेस के दिलों में दलितों के लिए कोई स्थान नहीं है इस लिए हमारे गुरु पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को मतदान देकर कमल खिलाकर फिर मोदी सरकार बनाने आपके विकास को बढ़ाने आपके विकास की गारंटी देने आई हूं। उक्त बातें इलाहाबाद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित अनूसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने शनिवार को भागीरथी गार्डेन कोरांव में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही और बताया कि डबल इंजन की सरकार आपके परिवार के साथ खड़ी है। यह बेटी जो दहाड़ रहीं हैं इसे भी भाजपा सरकार ने अवसर दिया छः छः अनूसूचित जाति के मंत्री सेवा कर रहे हैं, केंद्र सरकार में सेवा कर रहें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सबसे उच्च पद पर बैठाने का कार्य मोदी सरकार ने किया बस आप आप संगठित रहिए बच्चों को शिक्षित करो, तो जितना पढ़ेगा उतना पढेगा ,जितना शिक्षा पियेगा उतना दहाड़ेगा यह बेटी आपके सामने उदाहरण है। सरकार की तमाम योजनाएं को सम्मेलन में गिनाकर कमल खिलाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने कहा यह भारत के भविष्य का चुनाव है हमारा बहुगुणा परिवार यमुनापार के साथ खड़ा था खड़ा रहेगा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता कर्मियों के पैर धुलकर जो सम्मान दिया कोरोना काल में जो अन्न योजना देकर आपकी चिंता की उसकी चिंता कर नीरज को जिताना आपकी जिम्मेदारी है। लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा देश के विकास और देश की जनता के विकास के लिए भाजपा कार्य करतीं हैं अन्य दल योजनाएं लातीं है और विकास केवल अपने परिवार का करती हैं और भाजपा सबका साथ सबका विकास का कार्य करती है। भाजपा सरकार में सभी योजनाओं सीधे आपके खाते में भेजीं जाती इस लिए भाजपा सरकार बनाने हेतु कमल के सामने वाली बटन 25 म ई को अवश्य दबाएं।एमएलसी निर्मला पासवान ने कहा बाबा जी के सपनों को नरेन्द्र मोदी सरकार साकार कर रही। विधायक कोरांव राजमणि कोल ने कहां कोरांव की जनता जागरूक हैं वह मोदी के कमल निशान पर बोट देकर फिर भाजपा सरकार बनाएगी। चूंकि नीरज जैसा प्रत्याशी सरल सहज और कार्य करने वाले इनको चुनना यानि विकास का चयन करना होगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज जायसवाल, विभावनाथ भारती, अजीत रावत, योगेश शुक्ला, मुकेश कोल,ओम केशरी, नरसिंह केसरी, राजमणि पासवान समेत हजारों लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing