Advertisement

गरीब असहायों की सेवा से बढ़ाकर आत्म शांति का कोई रास्ता नहीं- अर्पित अग्रवाल

गरीब असहायों की सेवा से बढ़ाकर आत्म शांति का कोई रास्ता नहीं- अर्पित अग्रवाल

भरतपुर 4 जनवरी। माइकल जॉन्स कला संगीत नाट्य संस्थान द्वारा संचालित जिला उपभोक्ता संगठन की ओर से मोहल्ला गोपालगढ़ स्थित संस्थान परिसर में कंबल वितरण और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्पित अग्रवाल प्रवर्तन अधिकारी रसद विभाग ने कहा कि गरीब व असहायों की मदद करने से व्यक्ति को आत्म शांति मिलती है माइकल जॉन्स कला केंद्र विगत कई वर्षों से गरीब असाहयों की मदद निरंतर करता आ रहा है यह गर्व की बात है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह ने कहा कि माइकल जॉन्स कला केंद्र खेल कला के साथ-साथ उपभोक्ताओं की सेवा करके ग्राहकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है यह त्रिवेणी संगम के समान है।
प्रवर्तन निरीक्षक पूजा चौहान ने बाल नृत्य कलाकार नव्या लवानिया ईशा कृष्णा पुष्कर तथा खेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी निवेश कटारा पूजा आशीष दीपक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष यशवंत फौजदार गुलाब सिंह कुंतल महेश चौधरी सीनियर अधिवक्ता आरके सिंह ने संस्था को मदद देने का भरोसा दिलाया।
सुरीली आवाज के धनी विष्णु चौधरी संजय सिंह प्रदीप पाराशर ने सुरीले भजनों से सभी उपस्थित अतिथियों को मंत्र मुक्त किया। इस मौके पर मोनू कटारा सिंटू चौबे डालचंद चौधरी धर्मचंद सैनी राजू दिनेश पटेल संजय जीएस नवीन प्रबलकांत मनोज धंसोटा अविनाश तोमर सोनू सैनी अनुज शर्मा लक्ष्मीकांत वैध ललिता रावत अजय रावत सविता लवानिया सुधा चंद्रप्रभा सुमन अनुपम कुसुम जैसावत सत्य प्रकाश प्रमोद सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे। संस्था अध्यक्ष रोशन तोमर ने सभी आगुन्तुको का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया, मंच का संचालन राजेश पुष्कर ने किया।