गाँव मे वन और वन में हो गाय यही है इस अभियान का मनोभाव

Support us By Sharing

 

गोवर्धन गौशाला तलवाडा मे पिछले वर्षो से सतत चल रहे वृक्षारोपण महाअभियान

आओ हम पेड़ लगायें एक हज़ार मे इस वर्ष की थीम, चातुर्मास में चार सौ पेड़, अभियान का आज भव्य शुभारंभ हुआ

बांसवाड़ा| गौशाला अध्यक्ष जयंत द्विवेदी और सचिव कांतिलाल व्यास ने बताया कि जिसमे गौभक्तों ने उत्साह से भाग लिया। , हरा भरा बने गौवर्धन की संकल्पना एवं पर्यावरण संरक्षण की महती आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष चातुर्मास में चार सौ पेड़ अभियान मे सहयोग प्रदान करते हुए हरा भरा बने गौवर्धन की संकल्पना एवं पर्यावरण संरक्षण की महती आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष चातुर्मास में चार सौ पेड़ अभियान मे सहयोग प्रदान करते हुए ग्राम पंचायत तलवाड़ा ओर गोवर्धन गोशाला के नेतृत्व में राजस्थान पत्रिका के हरयालो राजस्थान अभियान के तहत चतुर्मास में चार सौ पेड़ लगाए और बनाएं स्वामी रामज्ञान तीर्थ गौचिकित्सालय परिसर को हरा भरा, इस भावना से आज तलवाड़ा स्थित स्वामी रामज्ञान तीर्थ गौचिकित्सालय परिसर में 200 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया । इस अवसर पर आयोजित बैठक मे मंच से विभाग प्रचारक विकास राज जी, विजय सिंह जी भाटी संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, जैनेन्द्र त्रिवेदी सभापती नगर परिषद बाँसवाड़ा, जयंत द्विवेदी गौशाला अध्यक्ष, रमेश डिंडोर,जसवंत रावल फोरेस्टर रेंज गढ़ी का सानिध्य प्राप्त हुआ।

गौशाला के अध्यक्ष जयन्त द्विवेदी ने पौधरोपण महाअभियान की आवश्यकता क्यों हुई पर चर्चा करते हुए बताया कि
यह अभियान हे सकल गौवंश के जीवन के लिये, उनके स्वास्थ्य के लिये है। एडवोकेट कमल शुक्ला ने कहा कि जंहा एक ओर मानव ही नही अपितु इस चराचर जगत के प्राणीमात्र के जीवन से जुड़ा हे , तो वही दूसरी ओर हमारी आने वाली पीढियों के भविष्य से भी जुड़ा है। सुनील व्यास ने बताया कि आखिर हम उन्हें विरासत मे क्या देकर जायेंगे सीमेंट ओर कंक्रीट के जंगल या फिर सचमुच का घना जंगल। वन विभाग के जसवंत रावल ने कहा कि गाँव में वन हो जिसकी शुद्ध हवा मे विचरण एवं पेड़ो की छाँव में विश्राम करती हुई गौमाताए हो
अनगिनत पक्षियों की चहचहाट, ओर छोटे मोटे अनेक जीव जन्तुओ का छोटा सा आश्रय स्थल।
स्वस्थ मानव, स्वस्थ प्राणी ,गांव मे वन ओर वन मे गाय। यही है हमारा मनोभाव। भागीरथ व्यास ने बताया कि प्रकृति ने मानसून की तैयारी कर ली हे ऐसे मे मनुष्यों को भी अधिकाधिक संख्या में पेड़ लगाकर उसके संरक्षण का अभियान हाथ मे लेना चाहिए ।
राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी,कर्तव्य, समर्पण का देश सेवा के जज्बे का पर्यावरण की चिन्ता का ग्लोबल वार्मिंग से बचाव का , गौसेवा से राष्ट्र सेवा का, पेड़ लगाने का भी और पेड़ बचाने का भी संकल्प इस अभियान से जुड़ा है अतः गौशाला के इस महाअभियान मे अधिकाधिक जुड़ना चाहिए। इस अवसर पर विभाग प्रचारक विकास राज ने बताया कि पर्यावरण जागरूकता आज की महती आवश्यकता है इसके संरक्षण हेतु तीन मुख्य बातें का संकल्प हर परिवार को लेना चाहिए की हम जल का बचाव करे, वृक्षो का रोपण व रक्षण करे और प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने में सहयोगी बनेंगे। युवाधक्ष्य चंद्रशेखर त्रिवेदी ने बताया कि
उपस्थित गौभक्तों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोप कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प किया । इस अवसर पर अनिल सोनी ललित,विद्याधर त्रिवेदी अरविंद जगदीश व्यास , कृष्णलाल, सुरेश, नरेश त्रिवेदी,त्रिभुवन व्यास , शैलेंद्र , नीरज, कपिल, सहित बजरंग दल ओर गोवभक्त मौजूद थे । प्रवक्ता जगदीश पी व्यास ने जानकारी दी ।


Support us By Sharing