शिवाड़ मंदिर में सफाई, बिजली, पानी की हो माकूल व्यवस्था

Support us By Sharing

शिवाड़ मंदिर में सफाई, बिजली, पानी की हो माकूल व्यवस्था

सवाई माधोपुर, 18 जुलाई। श्रावण मास में शिवाड़ मंदिर मंे भगवान शिव के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बनाने, शिवाड़ क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शांति एवं कानून व्यवस्था आदि सुविधाएं यहां के नागरिकों एवं मंदिर मंे आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदान करने के संबंध में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के नेतृत्व में मंगलवार को मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य एवं जिले में भगवान शिव से अमन चैन कायम रखने की कामना की। उन्होंने इस दौरान यहां के नागरिकों एवं श्रद्धालुओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने शिवाड़ क्षेत्र सफाई व्यवस्था, पेयजल, बिजली एवं सड़क मार्गो को आवागमन हेतु सुगम बनाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए है। उन्होंने इस दौरान ईसरदा से शिवाड़, लकवाड़ा बरोनी, शिवाड़ जामडोली सड़क मार्गो को आमजन के लिए सुगम बनाने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए है। उन्होंने इस दौरान मंदिर परिसर एवं शिवाड़ क्षेत्र में विशेष रूप से श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए पंचायत को व्यापक सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिवायचक भूमि पर बसी आबादी के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।
पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा की चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ चर्चा:- जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने चौथ का बरवाड़ा में स्थित पुलिस थाना परिसर में उपखण्ड की सभी चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर आगामी विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने इस दौरान चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों के संबंध में भी पर्यवेक्षकों के साथा चर्चा की। साथ ही उन्होंने चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में ईवीएम से मतदान का सजीव प्रदर्शन देने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से नवमतदाताओं को ईवीएम से किस प्रकार मतदान किया जाता है इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया का मॉक मतदान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभांवित करवाने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए है।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा उपेन्द्र शर्मा, शिवाड़ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम शिवाड़, लोकेन्द्र, महेश जैन, सुशील आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *