विश्व आदिवासी दिवस पर प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमर्जी
विद्यालय संचालक द्वारा सरकार के आदेशों की अवेहलना
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल कराए बंद बच्चों की कराई छुट्टी
कुम्हेर-विश्व आदिवासी दिवस पर प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमर्जी प्राइवेट विद्यालय संचालक सरकार के आदेशों की जमकर अवेहलना कर रहे है।
प्रदेशभर में विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश था अवकाश के बाद भी निजी विद्यालय संचालकों ने सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए आदिवासी दिवस पर लगभग सभी विद्यालय खुले। अभिभावकों की शिकायत पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने एक टीम गठित की शिक्षा विभाग की टीम सभी निजी विद्यालयों पहुंची और और शिक्षा विभाग की टीम ने संचालित हो रहे सभी विद्यालयों को बंद करा कर बच्चों की छुट्टी कराई।
कुछ विद्यालयों ने शिक्षा विभाग की कार्रवाई के डर से स्कूल बंदकर बच्चों की छुट्टी कर दी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह डांगुर ने बताया कि सूचना मिली थी कि आज अवकाश में भी सरकार के आदेशों की अवेहलना करते हुए निजी विद्यालय खुल रहे हैं। सूचना पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने टीम गठित कर निजी विद्यालयों में भेजी गई। अधिकांश विद्यालय खुले हुए मिले सभी विद्यालयों को बंद करा कर बच्चों की छुट्टी कराई। पूर्व में भी अवकाश के दिनों मे
निजी विद्यालय संचालको द्वारा विद्यालयों को खोला गया हैं और कार्रवाई करते हुए उनको बंद कराया गया था, लेकिन कार्रवाई करने के बाद भी निजी विद्यालय संचालक सरकार के आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं। अवकाश में भी जिन विद्यालयों ने विद्यालय खोला है और बच्चों को बुलाया है उन सभी विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।