भीषण गर्मी में पानी के लिए मची शहर में त्राहि – त्राहि


डीग 26 अप्रैल |क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है।जहां मनुष्य का जीवन अस्त व्यस्त हैं।तो वहीं इन दिनों शहर के अधिकांश हिस्सों में चम्बल के मीठे पानी की सप्लाई न होने के कारण शहर में पानी के लिए त्राहि – त्राहि मची हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के किशन पुर मौहल्ला,गौदी मौहल्ला,तेली पाड़ा,सेऊ वाली गली,पाण्डे मौहल्ला,घन्टा घर,मुख्य बाजार, बेताल मौहल्ला,पोस्ट आफिस वाली गली सहित अन्य मौहल्ला एवं कॉलोनीयों में पानी की सप्लाई न होने के चलते आमजन के दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि एक तो भीषण गर्मी और उसके बाबजूद पेयजल आपूर्ति न मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।और टैंकरों से 60 रुपए प्रति ड्रम एवं 10 रुपए प्रति मटका भरवाने के लिए मजबूर हैं।उक्त समास्या को लेकर जलदाय विभाग के जेईएन सुमित गुप्ता का कहना है कि – पहले चम्बल का 35 लाख लीटर पानी आता था।लेकिन अब 22 लाख लीटर पानी आ रहा है।और शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन सप्लाई दी जा रही है।तथा जहां सप्लाई नहीं हो पा रही है ।वहां पर विभाग द्वारा पानी के टैंकरों से सप्लाई कराई जा रही है।

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now