राहुल अखिलेश की जनसभा में मची भगदड़ समर्थकों ने तोड़ा सुरक्षा घेरा


धक्का मुक्की में कई चोटिल बिना भाषण दिए दोनों दिग्गज उड़न खटोला से रवाना

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के फूलपुर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव की संयुक्त रैली में भगदड़ मच गई। इससे नाराज दोनों नेता बीच में सभा छोड़कर वापस चले गए। जानकारी के मुताबिक पडिंला महादेव फाफामऊ में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए और मंच पर चढ़ गए। इसके बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव नाराज हो गए। कार्यकर्ताओं की इस हरकत से नाराज होकर दोनों नेता मंच पर मौजूद नेताओं से मुलाकात करके जनसभा को बिना संबोधित किए हुए ही मंच छोड़कर हेलीकॉप्टर में बैठकर यहां से रवाना हो गए। बता दें कि इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली हुई यहां राहुल गांधी पहले से ही मंच पर मौजूद थे।थोड़ी ही देर बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी मंच पर पहुंच गए इसके बाद ग्राउंड पर मौजूद कार्यकर्ता आगे की ओर बढ़ने लगे।ऐसा होने पर मंच से कहा गया कि कार्यकर्ता संयम रखें सुरक्षा घेरा ना तोड़े जनसभा को सुचारू रूप से चलने दें। लेकिन कार्यकर्ताओं की भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के करीब पहुंच गई पुलिस के साथ धक्का मुक्की में कई लोग चोटिल हो गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now