शाहपुरा में तीन हैंड ग्रेनेड बम मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने लिया अपने कब्जे में


शाहपुरा, पेसवानी। शाहपुरा में आसींद रोड पर स्थित मोडा तालाब में नरेगा श्रमिकों द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान शनिवार दोपहर में तीन हैंड ग्रेनेड बम मिलने से यहां हड़कंप सा मचा गया। स्थानीय मेट की सूचना पर शाहपुरा पुलिस यहां मौके पर पहुंची और तीनों ही बम को सुरक्षित रखवाया। एएसपी चंचल मिश्रा, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी भी मौके पर पहुंचे। यहां तालाब में नगर परिषद द्वारा शहरी नरेगा योजना के तहत मिट्टी खुदाई का कार्य चल रहा है इस दौरान कुछ महिलाओं ने यहां आज खुदाई शुरू की तो उन्हें कट्टा मिला और एक कट्टे में तीन हैंड ग्रेनेड बम दिखे जिससे महिलाएं घबरा गई और मेट को इसकी सूचना दी मेट ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने तीनों बमों को यहां सतर्कता से सुरक्षित रखवा लिया है और पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। भीलवाड़ा से एफएसएल, डॉग स्क्वायड टीम व बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस अब यह भी पता लग रही है कि यह बम कितने पुराने हैं और किसके द्वारा यहां छुपाए गए थे।


यह भी पढ़ें :  उमेश पाल हत्याकांड में शामिल उस्मान चौधरी के एनकाउंटर की जांच करने पहुंची एसआईटी की टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now