जूही कोठी तालाब में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत बड़ी जूही ग्राम से 3 दिन पहले अपने घर के सामने से रविवार की रात में लगभग 9 बजे फ़ोन पर बात करते हुए अचानक गायब हई किशोरी का आज गाँव के ही तालाब के उत्तरी छोर में सड़ी गली व घास में लिपटी हुई लाश बरामद हुई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया परिजनों के मुताबिक उसका गला रेत कर हत्या कर दी गयी ।लड़की की शादी तय थी। वो एक निजी कॉलेज से बीएससी की छात्रा थी। परिजनों ने उसके अचानक गायब होने की खबर शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी।
एक निर्दोष की हैवानो ने बलि दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यश आर्यन प्रयागराज चीरघर भेज दिया। थाना प्रभारी शंकरगढ़ ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि सच्चाई क्या है अगर युवती की नेशंस हत्या की गई है तो हत्यारे कदापि भी बख्शे नहीं जाएंगे पुष्टि होने पर सलाखों के पीछे जल्द ही जाएंगे।