पति-पत्नी में हुई कहासुनी घर छोड़कर चला गया सफाई कर्मी पति रेलवे ट्रैक पर मिला शव

Support us By Sharing

परिजनों ने शव देख लगाया हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र के राधाकृष्णन इण्टर मीडिएट कालेज के पीछे रेलवे ट्रैक पर ज्ञानेन्द्र पटेल उर्फ बड़कू पुत्र त्रिभुवन नाथ पटेल उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी गौहनिया का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से हत्या का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ज्ञानेंद्र पटेल उर्फ बड़कू व उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिससे नाराज़ मृतक ज्ञानेंद्र उर्फ बड़कू 5-6 दिन से घर नहीं जा रहा था। वह घूरपुर बाजार की तरफ ही रह रहा था। दो दिनों पूर्व ज्ञानेंद्र पटेल उर्फ बड़कू के पिता त्रिभुवन नाथ पटेल उसको समझाने बुझाने के लिए उससे मिले थे। जिसमें पिता ने डांट-फटकार भी लगाई थी। और कहा था कि तुम घर क्यों नहीं जा रहे हो उसको घर जाने के लिए कह सुन कर वह चले गये। मृतक ज्ञानेंद्र पटेल उर्फ बड़कू देवरिया ग्राम सभा में सफाईकर्मी के रूप में नियुक्त है।उसके पास पैसे होने के वजह से वह अपने मित्रों को आये दिन पार्टी भी देता रहता था। जिसके कारण उसके ढ़ेर सारे मित्रगण भी हो गये थे। वह रेलवे ट्रैक पर क्यों गया या फिर गौहनिया क्षेत्र के ही कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ऐसा अपराध किया गया हो जो अंततः जांच का विषय है फिर भी पीड़ित परिजनों के शिकायत के आधार पर लोगों को हिरासत में लेकर घूरपुर पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। और जगह- जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। तथा प्रेम प्रसंग को भी लेकर जांच की जा रही है। वहीं घूरपुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। वहीं परिजनों द्वारा गौहनिया फ्लाई ओवर ब्रिज रीवां राष्ट्रीय मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। शव के पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी घटना की सच्चाई सामने आएगी। मृतक 6 भाई बहन में सबसे बड़ा था मृतक के दो छोटे बच्चे हैं जिसमें आदित्य (8) और हर्ष (6) वर्ष है जिनके सर पर से बाप का साया छिन गया। पति की मृत्यु की सूचना से पत्नी सुमन पटेल, मां तुलसी देवी व परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!