मालासेरी दानपात्र में मोदी के लिफाफे में 21 रू निकले, लिफाफे को लेकर था उत्साह
भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी/ भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में गुर्जर समाज के आराध्य स्थल मालासेरी डूंगरी मंदिर में रखे गए दानपात्र को सोमवार दोपहर को खोला गया। दान पात्र के खुलने का इंतजार 8 महीने से था। दान पत्र में पीएम मोदी ने लिफाफे में 21 रुपए डाले थे जिसे सोमवार को वहां के पुजारी द्वारा सार्वजनिक कर दिया गया है। मोदी के लिफाफे से यह 21 रुपए निकलने के बाद सभी हैरान है। पिछले आठ महीने में इस लिफाफे के अंदर भीलवाड़ा के लिए कोई बड़ी सौगात या मोदी द्वारा लिखा संदेश माना जा रहा था। यह खोला गया लिफाफा मोदी का ही है, इसकी प्रमाणिकता को लेकर भी सवाल उठ रहे है। भाजपा का कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह लिफाफा आज पीएम के राजस्थान दौरे के दौरान ही सामने आया है।
इसी साल 28 जनवरी को पीएम मोदी मालासेरी डूंगरी आए थे। उस समय उम्मीद लगाई जा रही थी कि पीएम मोदी उज्जैन की तर्ज पर देवनारायण लोक कॉरिडोर की घोषणा करेंगे लेकिन उन्होंने कोई घोषणा नहीं की। इसके बाद पीएम मोदी का एक फोटो सामने आया था। जिसमें वह मालासेरी डूंगरी मंदिर के दानपात्र में एक लिफाफा डालते नजर आए। तबसे ही लिफाफे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म थी।
पीएम मोदी के लिफाफे को लेकर सभी उत्साहित थे। काफी संख्या में लोग भी मालासेरी डूंगरी मंदिर आए थे आज इसे देखने। मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल ने इस लिफाफे को सभी के सामने खोला। लिफाफे में 20 रुपए का एक नोट व एक रुपए का सिक्का निकला है। इसके अलावा दान पत्र में दो लिफाफे ओर भी निकले पर पुजारी के अनुसार मोदी के फोटो में सफेद रंग का लिफाफा दिख रहा है, इसलिए सफेद एक ही लिफाफा मिला है।
मालासेरी डूंगरी आसींद उपखंड से 5 किलोमीटर दूर है। 1112 साल पहले भगवान देवनारायण की माता साडू ने यहां पर तपस्या की थी। इससे खुश होकर भगवान विष्णु ने स्वयं संवत 968 माघ माह की सप्तमी को जन्म दिया था।
आठ महीने पहले जब पीएम मोदी मालासेरी आए थे। तब सभी को उम्मीद थी कि पीएम उज्जैन की तर्ज पर मालासेरी में देवनारायण लोक की सौगात दे सकते है। लेकिन उस समय पीएम मोदी के ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की। इसके बाद पीएम मोदी के दान पात्र में डाले गए इस लिफाफे से गुर्जर समाज सहित लोगों ने कई उम्मीद लगा रखी थी। इसी के चलते आठ महीने से इस लिफाफे के खुलने का इंतजार किया जा रहा था। मालासेरी डूंगरी के पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि दान पात्र से कुल तीन लिफाफे निकले है। इसमें से एक लिफाफे से 2100, दूसरे लिफाफे से 101 रुपए निकले थे। यह दोनों लिफाफे अलग रंग के थे। पीएम मोदी ने दान पात्र में सफेद लिफाफा डाला था। वह वीडियो में नजर आ रहा था। इस लिफाफे से 21 रुपए ही निकले है।