श्याम रंगमय हुआ थाना शंकरगढ़
अदम्य उत्साह के साथ मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
प्रयागराज।जनपद के शंकरगढ़ थाना परिसर में भाद्रपद कृष्ण पक्ष तिथि अष्टमी बुधवार की मध्यरात्रि में कान्हा के जन्म लेते ही आसमान आतिशबाजी की रोशनी से जगमगा उठा। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महिलाओं ने बधाइयां गाना प्रारंभ कर दिया।शंकरगढ़ थाना परिसर में नंद के लाल की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बेताब दिखे। झूले पर झूलते श्री कृष्ण के बाल स्वरूप का अलौकिक दर्शन पाकर भक्तजन निहाल हो गए । जन्मोत्सव के तहत मध्य रात्रि को विभिन्न मंदिरों व घरों में देर रात तक भजन कीर्तन के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा।शंकरगढ़ थाना परिसर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा भाव से मनाई गई स्थानीय थाना परिसर मे कान्हा के विभिन्न स्वरूपों की सजाई गई मनोहरी झांकियों को देखने के लिए नर नारियों सहित बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ा। थाना परिसर में स्थित सांस्कृतिक मंच से विविध प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।कान्हा के जन्म लेते ही श्रद्धालुओं ने जयघोष के साथ ही आतिशबाजी व पटाखे छुड़ाने शुरू कर दिए। शंकरगढ़ के स्थानीय कलाकारों ने अपने मधुर स्वरों में भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भजन कीर्तन के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। क्षेत्र के हर गली व मोहल्लों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने व्रत रखकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि के लिए कामना किया वही बच्चों और युवाओं ने अपने अपने घरों में कई मनोहारी झांकियों को सजा कर भगवान का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। नगर के मंदिरों, घरों व दुकानों में सजाई गई श्रीकृष्ण की लीलाओं सहित नाना प्रकार की भव्य झांकियों का नजारा देखने के लिए शाम के समय से ही दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी एक से बढ़कर एक भव्य झांकियो को देखने के लिए उत्साहित बूढ़े बच्चे और जवान नजर आए।मुख्य यजमान के रूप में थाना शंकरगढ़ अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपने परिवार सहित और थाना स्टाफ के साथ मंदिर में पूजन अर्चन कर हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मनाते हुए कहा कि उत्सव हमारे जीवन का एक हिस्सा है जिसे हम सबको मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को मनाने के लिए साज सज्जा का स्वरूप देने में संतोष त्रिपाठी का अहम योगदान रहा जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा सजावट को लेकर खूब सराहना की गई। बता दें कि शंकरगढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह को बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिवार सहित श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।