गंगापुर सिटी| चैनपुर बालाजी पर भजन संध्या, पावर हाउस पर खीर प्रसादी का वितरण होगा गंगापुर सिटी मां कैला देवी सेवा संस्थान की एक बैठक गुरुवार रात्रि 8:00 बजे पुरानी अनाज मंडी स्थित सीताराम मंदिर पर संस्थान अध्यक्ष दिनेश चंद गुप्ता की अध्यक्षता में रखी गई बैठक में हर वर्ष की भांति 16 अक्टूबर बुधवार शरद पूर्णिमा पर्व पर मां कैला देवी की पदयात्रा लेकर चलने का निर्णय किया गया बैठक में महामंत्री रमेश चंद्र तिवारी ने सर्वप्रथम संस्थान की नवीन कार्यकारिणी का गठन करने का प्रस्ताव रखा जिस पर सर्व सम्मति बनी की निर्वाचन अधिकारी बनाकर 15 दिसंबर से 31 दिसंबर के मध्य कार्यकारिणी के चुनाव कराए जावे इस बार पदयात्रा वर्तमान कार्यकारिणी के नेतृत्व में ही लेकर चलने का निर्णय हुआ जिसके लिए दिनेश चंद माल धनी, राजेंद्र वैष्णव को पदयात्रा संयोजक बनाया पदयात्रा में चैनपुर बालाजी पर सांस्कृतिक संध्या के लिए लक्ष्मी नारायण प्रॉपर्टी व वेद प्रकाश मंगल को संयोजक बनाया पेयजल व्यवस्था महेश चंद्र पडासोट व कैलाश चंद सर मथुरा को सौपी भंडारा भोजन व्यवस्था ,संयोजक, दिनेश चंद्र कोर्ट वाले व सतीश चंद्र अग्रवाल को बनाया रथ, व्यवस्था, महादेव गुप्ता देवकीनंदन गुप्ता को दी स्वागत समिति में राकेश मंगल एवं राहुल बजाज को बनाया इस मौके पर लक्ष्मण गुप्ता घनश्याम शर्मा गोपाल लाल पवन गुप्ता मदन मोहन राकेश जिन्दल श्रीमती हंसा जिंदल श्रीमती अनीता पंसारी पवन भंडारी वेद प्रकाश गुप्ता विजय सिंघल पप्पू ज्वेलर्स आदि सहित संस्थान के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे पदयात्रा के प्रचार प्रसार संयोजक वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि मां कैला देवी की 24 वीं निशुल्क पदयात्रा 16 अक्टूबर बुधवार पुरानी अनाज मंडी स्थित सीताराम मंदिर से विधि विधान पूजा अर्चना कर दोपहर 2:00 बजे कैला देवी के लिए प्रस्थान करेगी रात्रि विश्राम चैनपुर बालाजी पर रहेगा चैनपुर बालाजी पर रात्रि 8:00 बजे रात्रि 12:00 बजे तक भगवती जागरण के तहत सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन होगा शरद पूर्णिमा पर्व पर गैरई मोड पावर हाउस पर खीर प्रसादी का वितरण किया जावेगा पद यात्रियों के लिए स्नान व्यवस्था ग्राम घुड़ा कर मोड एवं नाजिर का बाग पर रहेगी प्रातः 4:00 बजे बिजासन माता खोहरी के दर्शन कर प्रातः 5:00 बजे मां कैला मैया के दर्शनों के साथ प्रातः 6:00 बजे से मथुरा वालों की धर्मशाला में विशाल भंडारे का आयोजन किया जावेगा

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.