20 जून को होगी मजदूर, किसानों की विशाल महासभा
बौंली।क्षेत्र के नगर पालिका चौराहे के सामने हीरामन चौक बौंली उपखंड मुख्यालय पर फल सब्जी मंडी की स्थाई मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी रहा। फल सब्जी विक्रेताओं द्वारा आंदोलन को लेकर अब 20 जून को मजदूर किसान विशाल महासभा का आयोजन किया जा रहा है इस आंदोलन को सफल बनाने एवं विस्तार देने के लिए फल सब्जी मंडी अध्यक्ष मोहन लाल सैनी एवं किसान नेता रामअवतार मीणा के नेतृत्व में शनिवार को 15 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर पहुंचकर राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा से शिष्टाचार भेंट की एवं उन्हें 20 जून मंगलवार को होने वाली किसान मजदूर विशाल महासभा का नेतृत्व करने का निमंत्रण दिया जिस पर राज्यसभा सांसद ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस महासभा में सेवानिवृत्त कमिश्नर एवं सवाई माधोपुर जिले के पूर्व जिला कलेक्टर केसी वर्मा, सवाई माधोपुर के पूर्व सभापति कमलेश जेलिया, सैनी, माली आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मुरारी लाल सैनी, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा चंद्रवीर सिंह राजावत नेभी इस विशाल महासभा में आने की स्वीकृति प्रदान की है। इस आंदोलन में महासभा कार्यक्रम की अध्यक्षता टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया करेंगे। महासभा को को सफल बनाने के लिए मंडी समिति सदस्यों ने निवाई, चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर, गंगापुर, मलारना डूंगर, लालसोट, व मित्रपुरा सहित अन्य मंडियों में भी संपर्क कर महासभा में शामिल होने के लिए प्रत्रक व पीले चावल बांटे। इस दौरान आंदोलनकारियों ने सर्व समाज के युवाओं किसान मजदूरों को भी सफल बनाने के लिए गांव-गांव जाकर निमंत्रण दिया।
श्रद्धा ओम त्रिवेदी