राम महोत्सव को लेकर कल 12 जनवरी को नगर परिषद सभागार में होगी बैठक
गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा।11 दिसम्बर। भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोर-शोर से पूरी की जा रही हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर उदघाटन को लेकर गंगापुर मे राम महोत्सव मनाया जाएगा जिसे लेकर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया की नगर परिषद सभागार गंगापुर सिटी में कल 12/01/2023 गुरुवार को 11:00 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमे समस्त सामाजिक संघठन, समस्त व्यापारिक संघठन, सर्व समाजों के अध्यक्ष, समस्त भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमन्त्रित किया। बैठक में राम महोत्सव को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
नगर परिषद के सामने वार्ड नं 36 मे 8 साल बाद हुआ नाला तली झाड़ साफ
पार्षद बबलू चौधरी ने सफाई कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नालों में जमीं सिल्ट को पूरी तरीके से बाहर निकाला जाए।पांच-छः फीट गहरी नालियों की तह तक सफाई की जाए,जिससे कि बरसात के समय पानी की निकासी सही ढंग से होने के साथ-साथ जलभराव की समस्या कम हो सके।उन्होंने कहा कि नालों की सफाई अच्छी होगी तभी पानी सड़कों पर नहीं रुकेगा तथा बरसात का पानी बड़ी तेजी से बाहर निकल जाएगा,जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत नहीं आएगी और लोगों के घरों में भी पानी नहीं भरेगा। इसी क्रम में चौधरी ने बताया कि यह नाले की सफाई की कई दिनों से शिकायत आ रहि थी मैंने सभापति शिवरतन अग्रवाल को समस्या से अवगत करवाया इस पर सभापति ने तुरन्त जेईएन एवं सफाई निरीक्षक के साथ मोका देखकर सफाई निरीक्षक को जल्द से जल्द सफाई के निर्देष दिए मे सभापति का धन्यवाद प्रकट करता हूं। इस अवसर पर धर्मसिंह, दिनेश फौजी, दुर्लभ गुप्ता, वेद प्रकाश शर्मा, गंगा प्रसाद एडवोकेट, हरीश एवं समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।