पुरानी पेंशन बहाली के लिए करेंगे हड़ताल; हड़ताल के लिए नवंबर माह में कर्मचारियों के बीच होगा सेक्रेट बैलट
गंगापुर सिटी। पंकज कुमार शर्मा। 22 अगस्त।आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर यूनियन कार्यालय में पुरानी पेंशन बहाली के लिए करना हुआ संघर्ष विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य लोको निरीक्षक एवं लोको शाखा के उपाध्यक्ष का. माधवेंद्र पाठक जी की अध्यक्षता में हुई इस विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन अब हड़ताल की ओर बढ़ रहा है। कर्मचारियों का दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा सरकार को चेतावनी दी है की आने वाले चुनाव में कर्मचारी भी उसी पार्टी को वोट देंगे जो उन्हें पुरानी पेंशन देने की बात करेगी।लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर केरिज शाखा के अध्यक्ष गजानंद शर्मा सीनियर रेलवे संस्थान के सचिव वीरेंद्र मीणा राजस्थान शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता प्रवक्ता गोपाल लाल एवं सचिव महेश जैन लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमपाल लोधी ,धीरज दीक्षित इंजीनियरिंग शाखा के सह सचिव सचिव इमरान खान यातायात शाखा की कार्यकारी अध्यक्ष आरपी मंगल अभिषेक सिसोदिया इमरान खान आदि ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाए जा रहे आंदोलन विषय में अपने विचार प्रकट किए एवं सब ने एकमत से पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरी ताकत के साथ संघर्ष करने का आह्वान किया इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी विनोद कुमार सहवाग अख्तर आबिद खान हाशिम खान विकास चतुर्वेदी मनमोहन शर्मा ऋषिपाल सिंह महावीर रितुराज सिंह रमेश बाबू सुरेश गुर्जर कुबेर सिंह बलराम गुर्जर गणेश पाल मीणा पी आर मीना नेमजी मीणा लच्छी सिंह चौधरी बी पी मीना सहित दर्जनों की संख्या में यूनियन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।