नदबई नगर पालिका में 7 ग्राम पंचायत के आठ गांव होगें शामिल


स्वास्थ्य शासन विभाग ने दी मंजूरी पालिका क्षेत्र में वार्डों का होगा सीमांकन

नदबई|नगर पालिका क्षेत्र का दायरा अब पहले से बड़ा हो गया है, राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर नदबई नगरपालिका में आसपास के 7 ग्राम पंचायतों के 8 गांवों को शामिल कर लिया है। इससे नदबई नगर पालिका क्षेत्र का विस्तार होने के साथ ही इन गांवों को भी शहरी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।

जारी अधिसूचना के अनुसार, नदबई की ग्राम पंचायत लुहासा का राजस्व ग्राम लुहासा का संपूर्ण सीमा क्षेत्र, ग्राम पंचायत पिपरउ का राजस्व ग्राम नगला पहाड़ खां, ग्राम पंचायत कटारा का राजस्व ग्राम नगला इन्दरमन, ग्राम पंचायत करीली का राजस्व ग्राम कोलूपुरा, ग्राम पंचायत रायसीस का राजस्व ग्राम महरमपुर, ग्राम पंचायत खेडीदेवीसिंह के राजस्व ग्राम बैलारा एवं लालचाह, तथा ग्राम पंचायत खांगरी के राजस्व ग्राम कासगंज को नदबई नगरपालिका क्षेत्र में शामिल किया गया है।

विस्तार से होंगे विकास कार्य
नगरपालिका क्षेत्र में शामिल होने से इन गांवों में शहरी विकास योजनाओं का विस्तार होगा। सड़क, नाली, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं में सुधार की उम्मीद बढ़ गई है।


यह भी पढ़ें :  सैनी समाज की जिला कार्यकारिणी मीटिंग 16 जुलाई को
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now