जयपुर 10 फरवरी। गर्मियों में पानी की समस्या से निपटने की तैयारियों के संबंध में सोमवार को सिविल लाइंस जोन की अहम बैठक विधायक गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) से संबंधित सिविल लाइंस जोन के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में विधायक गोपाल शर्मा ने अधिकारियों संग की गर्मी में आने वाली पेयजल किल्लत संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। शर्मा ने अधिकारियों को पेयजल की नियमित और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा क्षेत्र में चल रहे विभागीय विकास कार्यों, निर्माणाधीन उच्च क्षमता जलाशयों से संबंधित विषयों पर कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंताओं और कनिष्ठ अभियंताओं से प्रगति जानी। साथ ही टेल एंड के क्षेत्रों में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए आवश्यक टैंकरों के इंतजाम को लेकर भी दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बीते वर्ष शुरू हुए देवी नगर, शांति नगर और राम नगर उच्च क्षमता के जलाशयों का निर्माण अंतिम चरण में है। पाइपलाइन कनेक्टिविटी पूरी होने के बाद इनसे जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इससे क्षेत्र में पेयजल किल्लत से निपटने में थोड़ी राहत मिलेगी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।